Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील परिसर में 7 अक्टूबर को 23 तालाबों की नीलामी आयोजित की जाएगी. नीलामी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जबकि मुख्य नीलामी दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी.

मछली पालने वालों के पास है मौका, सकलडीहा तहसील में तालाबों की होगी नीलामीमछली पालन 

चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील परिसर में 7 अक्टूबर को 23 तालाबों की नीलामी आयोजित की जाएगी. नीलामी प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी. जबकि मुख्य नीलामी दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी. तहसील प्रशासन ने इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

23 तालाबों की होगी नीलामी
एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कुल 23 तालाबों की नीलामी की जाएगी. इसमें चहनिया, सकलडीहा और धानापुर विकास खंड के विभिन्न गांवों के तालाब शामिल हैं. चहनिया विकास खंड से कैलावर, प्रभुपुर, सोनहुला, खंडवारी, अजगरा और रूपेठा गांव के तालाब नीलाम होंगे. सकलडीहा विकास खंड से बढ़वलखास, रैपुरा, अमावल और पदुमनाथपुर गांव के 2 तालाब शामिल हैं. वहीं, धानापुर विकास खंड से निदिलपुर, खड़ान, हिनौता, भदाहू, कांधरपुर, फूलपुर उर्फ प्रसादपुर, बहेरी, बसगांवा और एवती गांव के 2 तालाब नीलाम किए जाएंगे.

इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत 
नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आवेदन के समय 6 माह पूर्व का आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके अलावा 10 प्रतिशत धरोहर राशि जमा करना अनिवार्य है. यदि बोली बढ़ती है, तो प्रति लाख रुपये पर 10 हजार रुपये अतिरिक्त राशि जमा करनी होगी. वहीं, एसडीएम ने सभी इच्छुक लोगों से समय पर आवेदन जमा करने और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने की अपील की. तहसील प्रशासन ने कहा कि नीलामी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाएगी और प्रतिभागियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे. यह नीलामी क्षेत्र के विकास और तालाबों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

मछली पालने वालों के पास है मौका, सकलडीहा तहसील में तालाबों की होगी नीलामी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment