[ad_1]
मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस चेकिंग में बड़ा खुलासा हुआ है. विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से 1600 किमी. का सफर तय कर एक बिना नंबर की कार मथुरा तक आ पहुंची. हाइवे पर चेकिंग कर रही यूपी पुलिस ने उसे रोक लिया. युवकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि राजस्थान जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी लेनी शुरू की, तो सिपाहियों के होश उड़ गए. कार के भीतर बोरियों में 142 किलो गांजा मिला. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
मथुरा में थाना हाइवे और स्पेशल टास्क टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एसएसपी शैलेश पांडेय के निर्देश पर नशीले पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया गया. इसके तहत विशाखापत्तनम से राजस्थान तस्करी कर ले जाए जा रहे 142 किलो गांजे के साथ दो गांजा तस्करों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार लिया. इस दौरान पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से एक कार बिना नंबर की भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में 60 लाख रुपए के आसपास है.
पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोवर्धन रोड स्थित गांव आस्कारपुर के पास से बिना नंबर की कार को रोककर जब तलाशी ली. तो कार में गांजे की बड़ी खेप थी. जिसमें 142 किलो नाजायज गांजा था साथ ही 8 किलो वेस्टेज पोलीथीन मिली. पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में समून अहमद निवासी मेरठ और शरीफ निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. अरविंद कुमार का यह भी कहना है कि तस्कर नशीले पदार्थ यानी गांजे को राजस्थान लेकर जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में किसी अन्य राज्य से राजस्थान गांजा तस्करी करने में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इसमें अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है. फिलहाल, पूछताछ में और की कई खुलासे होंगे.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 08:07 IST
[ad_2]
Source link