[ad_1]
Last Updated:
मथुरा में होली पर द्वारकाधीश होली डोला निकाला गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ाते हुए शामिल हुए. देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया.

Dwarkadhish Holi Dola
हाइलाइट्स
- मथुरा में द्वारिकाधीश होली डोला निकाला गया.
- देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी भाग लिया.
- पूरे वातावरण में अबीर गुलाल और रंगों की वर्षा हुई.
मथुरा: मथुरा में होली पर द्वारकाधीश भगवान की शोभायात्रा निकालने का रिवाज़ है. इसे द्वारकाधीश होली का डोला कहते हैं. इस मौके पर हजारों चतुर्वेदी समाज के लोग रंग उड़ाते हुए चलते हैं. डोले के साथ पूरा माहौल रंग-बिरंगा हो जाता है.
होली पर्व के अवसर पर मथुरा में द्वारिकाधीश होली डोला निकाला गया
मथुरा में होली की धूम मची है. इस खास मौके पर द्वारकाधीश होली का डोला निकाला गया. माथुर चतुर्वेद परिषद ने ये डोला निकाला जिसमें बहुत सारे लोग शामिल हुए. पूरे शहर में लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगा रहे थे और होली के गीत गा रहे थे. ब्रज में होली का अलग ही महत्व है. यहां हर साल होली पर डोला निकालने की परंपरा है. इस डोले में दूर-दूर से लोग शामिल होने आते हैं. डोले में लोग होली के गीत गाते और नाचते हुए दिखे. इसमें भारतीय और विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. माथुर चतुर्वेद परिषद के संरक्षक महेश पाठक ने बताया कि ये डोला हर साल की तरह इस साल भी परंपरा के अनुसार निकाला गया. पूरे ब्रज में होली की धूम मची हुई है.
ढोल महोत्सव के साथ संपन्न होंगे ठाकुर द्धारकाधीश मंदिर के कार्यक्रम
द्वारकाधीश जी मंदिर के प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए, मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज के मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों का फैसला मंदिर के गुरुजी श्री 108 बृजेश कुमार महाराज करते हैं. इन कार्यक्रमों को मंदिर के गुरुजी काकरोली युवराज डॉ. वागीश कुमार जी महाराज की देख-रेख में कराया जाता है. इसी क्रम में ढोल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. सुबह मंदिर दर्शन के लिए अपने समय पर खुलेगा और सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक राजभोग के दर्शन के साथ रसिया गायन होगा. फाल्गुनी उत्तरा नक्षत्र के दिन दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक मंदिर में होली ढोल बजेगा और इसके साथ ही होली के सारे कार्यक्रम पूरे हो जाएँगे. शाम को शयन के दर्शन 4:30 बजे से 5 बजे तक होंगे.
देश विदेश के श्रद्धांलुओं ने लिया द्वारकाधीश डोले में भाग
श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली की धूम मची है. होली पर यहां द्वारिकाधीश होली डोला निकाला गया. माथुर चतुर्वेद परिषद ने ये डोला निकाला जिसमें बहुत से लोग शामिल हुए. पूरे शहर में लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगा रहे थे और होली के रंग में डूबे हुए थे. ब्रज में होली का अलग ही महत्व है. यहां परंपरा के अनुसार होली पर डोला निकाला जाता है. इस डोले में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. डोले में होली के गीतों पर लोग नाचते-गाते हुए दिखे. इस डोले में भारत के अलावा दूसरे देशों से भी लोग शामिल हुए.
Mathura,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 20:23 IST
[ad_2]
Source link