Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mathura Vrindavan Holi News: मथुरा वृंदावन होली को लेकर मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने मुस्लिमों को दुकान नहीं लगाने देने वाले फैसले को असंवैधानिक करार दिया.

मथुरा होली पर यह क्या बोल गए मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी, बोले- मुस्लिमों की दुकानें… सुन हिंदुओं के उड़ जाएंगे होश

मौलाना शाहबुद्दीन रजवी.

हाइलाइट्स

  • मौलाना ने मुस्लिमों की दुकानें न लगाने को असंवैधानिक बताया.
  • मौलाना ने कहा, फैसले से हिंदू-मुस्लिम एकता पर सवाल.
  • मौलाना ने कहा, फैसले से देश आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर होगा.

रिपोर्टः राम विलास सक्सेना



मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा की होली दुनियाभर में मशहूर है. होली के महीने भर पहले देश-विदेश से लोग कान्हा के साथ रंग खेलने पहुंच जाते हैं. यहां की प्रसिद्ध लट्ठ मार होली से लेकर फूलों की होली तक के दीवाने विदेशों में भी मिलेंगे. यह त्योहार हिंदुओं के लिए बेहद खास है, लेकिन इसी बीच बरेली से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने मथुरा-वृंदावन की होली को लेकर बड़ा बयान दिया. जिसे सुन हिंदुओं के होश उड़ जाएंगे. आइए जानते हैं आखिर मौलाना ऐसा क्या कहा?

महाकुंभ के बाद अब मथुरा वृंदावन में होली पर मुसलमानों की दुकान न लगाने को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है. जिसमें बरेली से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने मथुरा के वृन्दावन में होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने ओर मेले में दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर संवैधानिक बताया है. मौलाना ने कहा कि मुसलमानों पर महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने पाबंदी लगाई थी. और अब वृन्दावन के मेले में इस तरह की घोषणा होने से देश में हिंदू मुस्लिम एकता पर सवालिया निशान है.

मौलाना ने कहा कि- इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं. चंद फिरका परस्त ताकतें इस तरह का ऐलान करके मुसलमानों के खिलाफ एक माहौल तैयार कर रहे हैं. उनको आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. मगर इस तरह सोच रखने वालों के हौसले पस्त होंगे और हिन्दू मुस्लमान मिलकर समाज में नफरत फैलाने देश को कमजोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर नाकाम किया जाएगा. भारत मिली जुली तहजीब और कल्चर का नाम है, दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि ये एक ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.

बता दें कि, महाकुंभ मेले में मुस्लिमों के दुकान लगाने को लेकर बवाल मच गया था. जिसके बाद राजनीतिक खींचतान सामने आई थी. साथ ही कई बडे़ नेताओं ने उस पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद अब वृंदावन में लगने वाले मेले में भी दुकानों को लेकर इसी तरह की बता सामने आ रही है.

homeuttar-pradesh

मथुरा होली पर यह क्या बोल गए मौलाना शाहबुद्दीन रिजवी, कह दी बड़ी बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment