[ad_1]
Last Updated:
हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस का जिक्र होने से सबसे पहले मधुबाला का नाम आता है, लेकिन एक एक्ट्रेस और थीं जिन्होंने खूबसूरती में मधुबाला और नरगिस को टक्कर दी थी. वो सुरैया थी. कला की महारथी और खूबसूरत हसीना जिसे दखते ही कोई भी उनके प्यार में पड़ा जाता, लेकिन उनकी किस्मत ऐसी कि ताउम्र उन्हें सच्चा प्यार नसीब न हो सका.

नई दिल्ली. 40-50-60 के दशक को बॉलीवुड का सुनहरा दौर कहा जाता है. इस दौर में एक से एक कलाकार और अदाकारा रहीं. इन एक्ट्रेसेस ने न सिर्फ अपनी खूबसूरती से दर्शकों का मन मोह लिया बल्कि अपनी अदाकारी से भी सबका दिल जीत लिया. अपनी खूबसूरती और अदाकारी से मधुबाला, नरगिस जैसी एक्ट्रेसेस को टक्कर देने वाली ऐसी ही एक हसीना सुरैया थीं. अदाकारा की अदाकारी एक तरफ और दिलकश अदाएं और खूबसूरतीं ऐसी कि जिसे देखें उसे ही दिवाना बना लेती.
ताउम्र न मिला सुरैया को प्यार
फिल्मों के सिलसिले में सुरैया की मुलाकात देवानंद से हुई और कुछ ही समय में दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई. उनका प्यार परवान चढ़ गया. सुरैया की दिल देवानंद के लिए धड़कता था. दोनों की प्रेम कहानी के बारे में फिल्म इंडस्ट्री में काफी कुछ कहा और लिखा गया है. देवानंद और सुरैया एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे, लेकिन फिर भी उनका प्यार कभी मुकम्मल न हो सका. दोनों के बीच धर्म हमेशा दीवार बनी रही और आखिर तक एक्ट्रेस को सच्चा प्यार नसीब न हो सका.
सुरैया
सुरैया पर फिदा थे धर्मेंद्र
सुरैया का दिल भले ही देवानंद के लिए धड़कता था, लेकिन एक और हीरो था जो एक्ट्रेस की खूबसूरती पर मर-मिटने को तैयार था. वो हीरो और को नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा का हीमैन धर्मेंद्र थे. धर्मेंद्र पहली ही नजर में सुरैया की खूबसूरती के कुछ ऐसे दीवाने हो गए थे कि वो एक्ट्रेस की फिल्म देखने के लिए मीलों पैदल चलकर चले जाते थे. धर्मेंद्र ने सुरैया की फिल्म एक, दो या तीन बार नहीं बल्कि 40 बार देखी है. बस एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए और फिल्म देखने के लिए वो मीलों पैदल चलकर थिएटर जाया करते थे.
आईएमडीबी के मुताबिक धर्मेंद्र ने सुरैया की फिल्म दिललगी को 40 बार देखा था. ये फिल्म साल 1949 में रिलीज हुई थी. इसमें सुरैया के साथ श्याम ने लीड रोल अदा किया था. सुरैया, हीर और श्याम, रांझा के किरदार में नजर आए थे. दोनों की प्रेम कहानी को देख सिनेमाघरों में बैठे दर्शक रो पड़े थे. सुरैया ने अपने लंबे करियर के दौरान 70 से अधिक फिल्मों में काम कर इंडस्ट्री पर राज किया.
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
[ad_2]
Source link