[ad_1]
Last Updated:
Tiger Hunting Deer Video: जंगली जानवरों की दुनिया अलग होती है. उनकी दुनिया को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए ही जंगलों को बढ़ावा दिया जाता है. यहां जानवर एक दूसरे का शिकार करते हुए अपने ईको सिस्टम में रहते है…और पढ़ें

सांकेतिक तस्वीर.
पीलीभीत: किसी भी टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आने वाले पर्यटक बाघ के दीदार की हसरत ले कर आते हैं. हालांकि, कुछ ही खुशकिस्मत सैलानी ही होते हैं जिन्हे जंगल के ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो अपने आप में बेहद अनूठे होते हैं. ऐसा ही नजारा पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर पर आए कुछ सैलानियों को देखने को मिला. यहां सफारी के दौरान एक बाघ एक हिरण का शिकार करते हुए नजर आया.
बात रविवार मॉर्निंग शिफ्ट की सफारी के दौरान की है जहां पर्यटक टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान ग्रासलैंड में एक बाघ की चहलकदमी देखी गई. वैसे तो पीटीआर में बाघों की साइटिंग आम है, लेकिन इस बाघ की साइटिंग जरा हट कर थी. यह बाघ शिकार की फिराक में हिरण का पीछा कर रहा था. वहीं किसी पर्यटक ने टाइगर के हंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है.
पहले भी वीडियो आए हैं सामने
यह पहला मौका नहीं है जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व आए पर्यटकों के सामने बाघ ने शिकार किया हो. इससे पहले भी यहां के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही लंगूर के शिकार की फिराक में एक बाघ के पेड़ पर चढ़ जाने का वीडियो सामने आया था. वहीं बीते सालों में एक आवारा बछड़े का शिकार करते बाघ का वीडियो सामने आया था.
इतना करना होगा खर्च
अगर पीलीभीत में ठहरने के स्थानों की बात करें तो यहां डॉर्मेट्री से लेकर लक्ज़री रिज़ॉर्ट तक मौजूद हैं. अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो यह रेंज 500 रुपए से लेकर कई हजार तक जाती है. अगर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सैर में आने वाले खर्च की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति लगभग 1,000 रुपए है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.
Pilibhit,Uttar Pradesh
March 09, 2025, 21:18 IST
[ad_2]
Source link