Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

मन्नारा चोपड़ा के घर पर मातम पसरा हुआ है. एक्ट्रेस के पिता रमन राय हांडा का 72 साल की आयु में निधन हो गया. मन्नारा चोपड़ा के पिता का अंतिम संस्कार 18 जून को अंबोली, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में होगा.

मन्नारा चोपड़ा पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन, पिछले कुछ दिनों से थे बीमार

मन्नारा के पिता 72 साल के थे.

हाइलाइट्स

  • मन्नारा चोपड़ा के पिता का 16 जून को निधन हुआ.
  • अंतिम संस्कार 18 जून को अंबोली, अंधेरी वेस्ट में होगा.
  • रमन राय हांडा 72 वर्ष के थे और कुछ दिनों से बीमार थे.

नई दिल्ली: मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को मुंबई में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर मन्नारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए शेयर की, जिसमें उन्होंने परिवार का आधिकारिक बयान और अंतिम संस्कार की जानकारी दी.

मन्नारा चोपड़ा ने फैमिली मैसेज में लिखा था, ‘गहरे दुख और शोक के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे प्यारे पिता 16/06/2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वह हमारे परिवार की ताकत का आधार थे.’ हांडा अपने पीछे पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा और बेटियों मन्नारा और मिताली को छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार 18 जून को दोपहर 1 बजे अंबोली, अंधेरी वेस्ट, मुंबई के श्मशान भूमि में होगा. रमन राय हांडा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अपने अंतिम समय में मुंबई में अपने परिवार के साथ थे.

रमन राय हांडा पेशे से दिल्ली हाईकोर्ट में वकील थे. उनकी शादी कामिनी चोपड़ा से हुई थी. हांडा परिवार का चोपड़ा परिवार के साथ करीबी संबंध हैं, हालांकि मन्नारा इसे पब्लिक के सामने कम ही बताती हैं. मन्नारा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक पिछले इंटरव्यू में अपने कजिन्स के साथ अपने रिश्ते पर चल रही अटकलों का जवाब दिया. वे बोली थीं, ‘अगर मैं अपने परिवार का नाम लेती, तो लोग मुझे नेपो किड कहते. वे कहते कि मेरी खुद की कोई पहचान नहीं है. अब जब मैंने उनके नाम नहीं लिए, तो उन्होंने एक और कहानी बना दी कि मेरे बहनों के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं. मेरे रिश्ते बहुत सुलझे हुए हैं.’

प्रियंका चोपड़ा से करीबी रिश्ता
प्रियंका के बारे में बात करते हुए मन्नारा ने कहा, ‘मैंने बड़े होते हुए उन्हें देखा, क्योंकि मैंने देखा कि वह अपने दम पर चीजें खरीद सकती हैं. वह सबसे अच्छी जगहों पर रह सकती हैं, जो चाहें कर सकती हैं और अपनी शर्तों पर दुनिया पर राज कर सकती हैं. यह कुछ ऐसा था जिसे मैंने उनसे सीखा. यह कुछ ऐसा था जो मेरे अंदर समा गया.’ मन्नारा ने कई भाषाओं में फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ‘जिद’, ‘रूज’, ‘प्रेम गीमा जनथा नाई, जक्कन्ना, थिक्का और सीता शामिल हैं.

homeentertainment

मन्नारा चोपड़ा पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन, कुछ दिनों से थे बीमार

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment