Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉबी देओल इन दिनों अपना स्टारडम एंजॉय कर रहे हैं. बरसों तक पर्दे से दूर रहने के बाद बॉबी देओल ने एनिमल से पर्दे पर वापसी की. एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि उनके मुश्किल वक्त में उनकी पत्नी ने उनका ड…और पढ़ें

‘मम्मी ने पापा का हमेशा साथ दिया’, धर्मेंद्र का पहली पत्नी के साथ कैसा था रिश्ता? बेटे बॉबी देओल ने बताया सच

बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के रिश्ते को बारे में बात की.

हाइलाइट्स

  • बॉबी देओल ने फिल्म ‘एनिमल’ में विलेन बनकर वापसी की.
  • बॉबी ने अपनी सफलता का श्रेय मां, दादी और पत्नी को दिया.
  • धर्मेंद्र ने हर फैसले में पत्नी प्रकाश कौर का साथ पाया.

नई दिल्ली.  बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल की राह पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. एक्टर ने ‘एनिमल’ में विलेन बन पर्दे पर वापसी की जिसके बाद से वो स्टारडम एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने परिवार को मिलने वाले प्यार और अपने पिता धर्मेंद्र के स्टारडम के बारे में बात की. साथ ही बॉबी देओल ने अपने माता-पिता के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में जो मन आया वो किया और उनके हर फैसले में उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया.

बॉलीवुड हंगामा के साथ बात करते हुए बॉबी देओल कहते हैं कि उनकी सफलता में उनके पिता के साथ ही उनकी मां, उनकी दादी औऱ उनकी पत्नी का भी हाथ है. वो कहते हैं कि शादी के बाद से उनकी पत्नी तान्या ने हर मुकाम पर उनका वैसे ही साथ निभाया जैसे उनकी मां प्रकाश कौर ने उनके पिता का साथ निभाया था. एक्टर के मुताबिक उनकी मां प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र के हर एक फैसले में उनका डटकर साथ दिया.  बॉबी आगे बताते हैं कि उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत उनकी पत्नी हैं. हर मुश्किल से मुश्किल समय में भी उन्होंने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.

पिता धर्मेंद्र पर बॉबी ने कही बड़ी बात
जब पूछा गया कि देओल परिवार के किस सदस्य ने अपनी जिंदगी सबसे अच्छे से जी है, तो बॉबी ने कहा, ‘मुझे लगता है मेरे पापा. उन्होंने अपनी जिंदगी वैसे ही जी है जैसे वो चाहते थे. मुझे लगता है कि फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिड इट माई वे’ उन पर बिल्कुल फिट बैठता है. वो वैसे ही हैं, आप जानते हैं’.

पिता के स्टारडम पर तोड़ी चुप्पी
धर्मेंद्र के सुपरस्टारडम के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, ‘मेरे पापा हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री में कदम रखा, तो वो कभी भी लोगों से एक स्टार की तरह नहीं मिले. वह हमेशा एक इंसान की तरह उनसे मिले. वह लोगों से जुड़े रहे. उन्होंने बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने यह सब दिल से किया है. मुझे लगता है कि यही वजह है कि आज तक देओल परिवार के प्रति लोगों का प्यार बना हुआ है. यह सब उनके कारण ही है.’

आलिया भट्ट से हुई तुलना, तो चिढ़ीं विजय देवरकोंडा की एक्ट्रेस, बोलीं- ‘मुझे नहीं पसंद है; हमें एक और…’

मिट्टी से जुड़े हैं धर्मेंद्र
बॉबी देओल ने आगे कहा कि उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र से सिखा कि कैसे स्टारडम के बावजूज वो अपनी मिट्टी से जुड़े रहे. बॉबी कहते हैं कि उनेक पिता ने स्टारडम और सफलता को कभी भी अपने सिर पर चढ़ने नहीं दिया.

homeentertainment

‘मम्मी ने हमेशा साथ दिया’, धर्मेंद्र का पहली पत्नी के साथ कैसा था रिश्ता

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment