Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मर्दों में तेजी से बढ़ा मेकअप का ट्रेंड, महिलाओं को भी छोड़ रहे पीछे, जानें पुरुषों के फैशन के पीछे की 4 वजह

Men’s Fashion: आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि मेकअप तो लड़कियों और महिलाओं के लगाने का सामान है. पुरुषों से इसका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि, आजकल बदलते फैशन और समाज में पुरुषों के लिए भी मेकअप का महत्व तेजी से बढ़ा है. पहले जहां शादी के दिन केवल दुल्हन का शृंगार पर जोर दिया जाता था, अब दूल्हे का मेकअप भी उतना ही महत्वपूर्ण हो गया है. इसके कई कारण हैं. इन कारणों के बारे में News18 को बता रहे हैं दिल्ली के लाइफस्टाइल कोच उमेश डंग-

एक्सपर्ट के मुताबिक, आजकल बहुत से लड़के मेकअप पर अपना हाथ आजमा रहे हैं. हालांकि लड़कों का मेकअप लड़कियों की तरह नहीं होता है. लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए लड़के भी कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं.

पुरुषों के मेकअप करने के पीछे के कारण

स्मार्ट और आकर्षक दिखना: शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन सभी की नज़रों का केंद्र होते हैं. इस खास दिन में आकर्षक दिखने के लिए दूल्हे का मेकअप उनकी त्वचा को निखारने और चेहरे की विशेषताओं को उभारने में मदद करता है.

फोटोग्राफी में अच्छा दिखना: आजकल शादी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का विशेष महत्व होता है. कैमरे की फ्लैश और लाइटिंग चेहरे के दाग-धब्बों और थकान को बढ़ा सकती है. मेकअप से त्वचा का रंग समान दिखता है और फोटोज़ में दूल्हा अच्छा दिखता है.

सेल्फ-कॉन्फिडेंस बढ़ाना: मेकअप से दूल्हे का आत्मविश्वास बढ़ता है. जब वे शादी के दिन अच्छा महसूस करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जिससे वे अपने खास दिन को और अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं.

ट्रेंड का असर: आधुनिक समाज में फैशन ट्रेंड्स ने पुरुषों के लिए भी मेकअप को सामान्य बना दिया है. खासकर शहरी क्षेत्रों में, यह फैशन का एक हिस्सा बन गया है, और लोग इसे खुलकर अपना रहे हैं.

रंग और आइब्रो के लिए सजग: एक्सपर्ट बताते हैं कि पुरुष अब अपने रंग और आइब्रो को लेकर अधिक सजग हो रहे हैं. तो कुछ बालों को दोबारा स्टाइल कराने को कहते हैं.

ये भी पढ़ें:  Chhath Puja 2024: छठ महापर्व से जुड़े 10 महत्वपूर्ण सवाल, जिनसे समझ पाएंगे छठ पूजा और सूर्य अर्घ्य का महत्व

ये भी पढ़ें:  Chhath Puja 2024: आज नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत, जानें सूर्योदय-सूर्यास्त और खरना का शुभ मुहूर्त

Tags: Beauty Tips, Lifestyle, New fashions

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment