[ad_1]
नई दिल्ली. मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दोनों एक्ट्रेस पर ईडी ने शिकंजा कसा है. हाल ही में मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी को अपना बयान दर्ज कराया. दोनों एक्ट्रेसेस के तार सट्टेबाजी की वेबसाइट मैजिकविन से जुड़े हैं. मैजिकविन पाकिस्तान के रहने वाले एक व्यक्ति की वेबसाइट है जिसपर गैरकानूनी तरीके से पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के टेलीकास्ट के आरोप लगे हैं.
जांच एजेंसी ने हाल ही में मैजिकविन पोर्टल केस की जांच के तहत दिल्ली, मुंबई और पुणे में छापेमारी की. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेसेस से ईडी ने सट्टेबाजी वेबसाइट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की और दोनों को मेल या प्रतिनिधि के जरिए जवाब देने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी ने इस सट्टेबाजी वेबसाइट का एड किया था, लेकिन दोनों अभीतक इस मामले में आरोपी नहीं हैं.
पूजा बनर्जी
कई सेलिब्रिटीज को समन करेगी ईडी
ईडी जल्द ही इस मामले में और भी कई सेलेब्रिटी को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. ईडी के अनुसार, मैजिकविन की ‘लॉन्च पार्टी’ जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे, जांच के दायरे में है. इन सितारों ने वीडियो और फोटो शूट भी किए और सोशल मीडिया पर वेबसाइट का खूब प्रमोशन भी किया था. मैजिकविन के गुजरात और महारष्ट्र में होर्डिंग्स भी लगे हुए थे.
क्या है मामला?
बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है. ईडी ने बताया कि मैजिकविन, जो एक गेमिंग पोर्टल के रूप में लॉन्च हुई थी असल में एक सट्टेबाजी साइट है. पाकिस्तान के रहने वाले नागरिकों ने इसे बनाया है और इसका संचालन दुबई में भारतीयों द्वारा किया जा रहा है.
Tags: Entertainment news., Mallika sherawat
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:25 IST
[ad_2]
Source link