[ad_1]
Last Updated:
70-80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस मुमताज के प्यार में कई एक्टर दीवाने थे. खासतौर पर एक डायरेक्टर तो उनके प्यार में ऐसा गिरफ्तार था कि अपने बेटे को ही उनका दामाद बना दिया. ये मशहूर डायरेक्टर एक्टर बनकर भी खूब न…और पढ़ें

मुमताज ने करियर में कई हिट दी हैं.
नई दिल्ली. मुमताज का स्टारडम कुछ ऐसा था कि उस दौर के सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने के लिए तरसा करते थे. अपने दौर की वह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक रहीं. राजेश खन्ना के साथ तो उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.
मुमताज ने महज 8 साल की उम्र में एक्टिंग में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिर वह बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गईं. अमीरी ऐसी थी कि एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन को अपनी लग्जरी मर्सिडीज कार गिफ्ट में दे दी थी. मुमताज का स्टारडम कुछ ऐसा था कि उस दौर के सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. वह उस दौर में वह 2 से ढाई लाख रुपए लेती थी. एक डायरेक्टर तो एक्ट्रेस पर जान छिड़कता था.
मुमताज के प्यार में था गिरफ्तार
यूं तो मुमताज पर उस दौर के कई एक्टर फिदा थे. लेकिन उनमें से एक एक्टर डायरेक्टर फिरोज खान तो उनके प्यार में गिफ्तार थे. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया था. फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों करीब आए और कहा जाता है कि फिरोज खान मुमताज से शादी भी करना चाहते थे. सायरा बानो ने एक बार जिक्र किया था कि दोनों एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हंसी मजाक करते थे और अक्सर साथ में समय बिताते थे. लेकिन मुमताज ने साल 1974 में कारोबारी मयूर माधवानी से शादी कर ली और एक्टिगं को अलविदा कह दिया.
फिरोज खान के बेटे को बनाया दामाद
एक्टिगं को अलविदा कहने के बाद मुमताज लंदन चली गईं. शादी के बाद उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या का जन्म हुआ. उनकी एक बेटी नताशा तो फिरोज खान के बेटे फरदीन खान की पत्नी हैं. फरदीन ने साल 1998 में आई प्रेम अगन से करियर की शुरुआत की थी. लेकिन 3 हिट फिल्मों के अलावा वह कभी कोई हिट नहीं दे पाए. उनकी वो तीन फिल्में हैं, नो एंट्री, हे बेबी, ऑल द बेस्ट.
बता दें कि राजेश खन्ना के साथ भी मुमताज ने 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. मुमताज ने ‘दो रास्ते’, ‘आप की कसम’, ‘प्रेम कहानी’, ‘दुश्मन’, ‘रोटी’, ‘फौलाद’, ‘आंधी और तूफान’, ‘टार्जन एंड किंगकॉन्ग’, ‘बॉक्सर’, ‘जवान मर्द’ जैसी तकरीबन 100 फिल्मों में काम किया और उनकी ज्यादातर फिल्में हिट ही रहीं.
[ad_2]
Source link