[ad_1]
Last Updated:
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्यार में धोखा दिया तो मशहूर एक्ट्रेस ने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी की और देश छोड़ दिया था. लेकिन फिर वे तलाक देकर वापस भारत लौट आई हैं.

हाइलाइट्स
- 90 के दशक में घर- घर में चर्चित था रीना रॉय का नाम
- शत्रुघ्न सिन्हा को 7 साल तक रीना ने डेट किया
- बाद में वे शादी कर पाकिस्तान चील गईं
नई दिल्लीः 70 और 80 के दशक की कई अभिनेत्रियां घर-घर में चर्चा का विषय रहीं, उनकी फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही. आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसका दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिंह के साथ रिश्ता था, लेकिन सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार करने के बावजूद वे कभी साथ नहीं आए. इस अभिनेत्री की जिंदगी एक रोमांचक फिल्म से ज्यादा कुछ नहीं थी और आज वोसिंगल लाइफ जी रही हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में.
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि रीना रॉय हैं. 7 जनवरी 1957 को मुंबई में जन्मीं रीना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘जरूरत’ (1972) से की थी. इसके बाद रीना ने ‘जख्मी’ (1975) और फिर ‘कालीचरण’ (1978) जैसी फ़िल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया. ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं.
रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा का अफेयर
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया. दोनों ने शादी करने का मन बनाया लेकिन जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से शादी की लेकिन शादीशुदा होते हुए भी उन्होंने रीना रॉय से रिश्ता जारी रखा फिर इस जोड़े ने खुद ही सबकुछ खत्म कर लिया.
रीना रॉय की शादी और तलाक
1983 में रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. बाद में रीना रॉय और मोहसिन ने बेटी सना खान के माता-पिता बने. लेकिन बाद में ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और साल 1992 में रीना रॉय ने मोहसिन खान से तलाक ले लिया और रीना भारत लौट आईं. आज वो अपनी बेटी के साथ मुंबई में सेटल हैं.
Also Read:गोवा वाले बीच पर शादी के बंधन में बंधी ये हीरोइन
रीना रॉय सोशल मीडिया से दूर रहती हैं और उनकी बेटी सना खान भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. दिग्गज अभिनेत्री बहुत कम ही किसी रियलिटी शो में नजर आती हैं. रीना रॉय से एक बार पूछा गया था कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव क्यों नहीं रहती हैं. उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं, मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी. मुझे इससे बहुत डर लगता है, अगर मैंने कुछ गलत लिख दिया, तो मैं परेशानी बर्दाश्त नहीं कर सकती. अगर आप कभी-कभी कुछ सच भी कहते हैं, तो सामने वाले को भी बुरा लगता है, इसलिए मैंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने का फैसला किया.’
[ad_2]
Source link