Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

दिल्ली. दिल्ली इस बार दिवाली की रौनक अभी से शुरू हो गई है. वहीं दिल्ली में लगने जा रहे Premium Diwali Edit Exhibition ने रौनक को और निखार दिया है, जो 14 अक्टूबर को होटल Jaypee Siddharth, राजेन्द्र प्लेस में लगने जा रहा है. एक ही दिन का ये शानदार इवेंट फैशन, ज्वेलरी और लाइफस्टाइल की दुनिया को एक छत के नीचे लेकर आएगा. यहां आपको डिजाइनर ड्रेसेस, ट्रेंडी ज्वेलरी, होम डेकोर, गिफ्ट आइटम्स और बहुत कुछ मिलेगा.

जो लोग दिवाली की तैयारियों में कुछ खास और यूनिक ढूंढ रहे हैं, उनके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं. अगर आप दिवाली की शॉपिंग को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो Premium Diwali Edit आपके लिए परफेक्ट जगह है. दोस्तों और परिवार के साथ यहां आकर न सिर्फ खरीदारी कीजिए बल्कि दिल्ली की त्योहार वाली फील को भी एन्जॉय कीजिए.

शॉपिंग के साथ एंजॉयमेंट
यह exhibition सिर्फ खरीदारी के लिए नहीं बल्कि पूरा शॉपिंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है. इंडोर सेटअप होने की वजह से यहां मौसम की टेंशन नहीं, बस आराम से घूमिए, देखिए और अपनी पसंद का सामान खरीदिए. यहां आपको आर्ट एंड क्राफ्ट, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, फैशन ज्वेलरी, ब्राइडल कलेक्शन, गिफ्ट आइटम्स, होम डेकोर, एसेंशियल ऑयल्स, फुटवियर, बैग्स, किड्स वियर, किचनवेयर और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसी चीजें एक ही जगह पर मिलेंगी.

फ्री सैलून जोन
यहां पर आपको दीवाली शॉपिंग के साथ-साथ फ्री सैलून का मजा भी मिलेगा. जी हां, Diwali Edit Exhibition में आने वाले सभी विज़िटर्स के लिए खास तौर पर फ्री सैलून जोन बनाया गया है, जहां आप बिना किसी चार्ज के ब्यूटी ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग और स्किन केयर टिप्स ले सकते हैं. यहां एक्सपर्ट्स आपकी स्किन टाइप के हिसाब से मेकओवर देंगे, ताकि आप त्योहारों में और भी ग्लो करें.

कब और कहां
यह खास प्रदर्शनी 14 अक्टूबर, मंगलवार को आयोजित की जा रही है. इसका आयोजन होटल Jaypee Siddharth, राजेन्द्र प्लेस में होगा, जहां आप सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक शॉपिंग का पूरा आनंद ले सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment