Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Prayagraj News: प्रयागराज के समूह की महिलाओं की ओर से गंगाजल देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेशों में पहुंचने का काम किया जा रहा है. हाल ही में मिले ऑर्डर के बाद जर्मनी में महाकुंभ में स्नान न कर पाए श्रद्ध…और पढ़ें

महाकुंभ के बाद भी प्रयागराज संगम के गंगाजल की भारी डिमांड, विदेशों को हो रहा है सप्लाई

गंगा जल

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज संगम का गंगाजल विदेशों में भेजा जा रहा है.
  • महाकुंभ के बाद भी गंगाजल की भारी डिमांड है.
  • जर्मनी में 250 मिलीलीटर की 1000 बोतलें भेजी गईं.

रजनीश यादव/ प्रयागराज: महाकुंभ के बाद भी दुनिया भर में  प्रयागराज पावन संगम का जल भेजा जा रहा है. जहां महाकुंभ के दौरान यहां पर डुबकी लगाने वाले लोग अपने साथ यहां के प्रसाद के रूप में गंगाजल को लेकर गए थे, वहीं इन दिनों गंगाजल को जर्मनी में भेजा जा रहा है.

जर्मनी पहुंचा गंगा जल

आपको बता दें कि जसरा की नारी शक्ति महिला प्रेरणा ने जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के माध्यम से संगम का पवित्र जल जर्मनी वहां के श्रद्धालुओं के लिए भेजा गया है. वह महाकुंभ के दौरान प्रयागराज संगम पर स्नान करने नहीं आ पाए थे.

एनआरएलएम उपायुक्त राजीव कुमार सिंह के अनुसार जसरा की नारी शक्ति महिला प्रेरणा संकुल के स्तरीय समिति की ओर से जर्मनी के श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है. जिसकी पैकेजिंग की शुरुआत महिला स्वयं सहायता समूह की तरफ से की गई थी. तो वहीं जसरा की नारी शक्ति महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति की प्रभारी नमिता सिंह बताती हैं कि महाकुंभ के आयोजन के बाद अभी तक 50000 से अधिक बोतलों को पैक किया गया और गंगाजल को स्वयं सहायता समूह की ओर से भेजा गया. हाल ही में उन्होंने शिव शंभू ग्रुप आफ सोसायटी को 50000 बोतल त्रिवेणी का जल भेजा था.  500 मिलीलीटर की बोतल में गंगाजल भेजा गया, जबकि वहीं जर्मनी में जो गंगाजल भेजा गया उसकी पैकेजिंग 250 मिलीलीटर की बोतल में रही.

देश के विभिन्न हिस्सों में हो चुकी है सप्लाई
महाकुंभ के बाद भी लगातार भी प्रयागराज संगम के गंगाजल की डिमांड पूरे भारत में रही. वहीं कोई छूट न जाए इसके लिए त्रिवेणी के पावन जल को अग्निशमन विभाग की तरफ से प्रदेश भर में पहुंचाया गया. बात करें नॉर्थ ईस्ट की तो असम से निजी टैंकर लेकर परम शिवम शिव मंदिर योग आश्रम गुवाहाटी के संत राजा रामदास त्रिवेणी संगम पहुंचे थे. प्रमोद शर्मा के मुताबिक संत राजा रामदास की ओर से टैंकर में गंगाजल भरने के लिए मदद मांगी गई थी. विभाग ने टैंकर में गंगाजल भरवाकर असम रवाना किया था तो अब इसी त्रिवेणी जल की विदेश में खूब डिमांड हो रही है.

homeuttar-pradesh

प्रयागराज संगम के गंगाजल की भारी डिमांड, विदेशों को हो रहा है सप्लाई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment