Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

महाकुंभ के बीच यहां शुरू हुआ मिनी कुंभ, इतने हजार श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में पवित्र डुबकी

Last Updated:

Mini Kumbh : एक ओर गंगा स्नान तो दूसरी ओर बह रही दानपुण्य की धारा.

फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद में गंगा की रेती पर धर्म और अध्यात्म का संगम श्री राम नगरिया पूरी तरह बस गई है. यहां रंग-बिरंगी धर्म पताकाएं लहराने लगी हैं. त्याग, तपस्या और समर्पण के प्रतीक इस माघ मेले का शुभारंभ भी हो चुका है. इस मिनी कुंभ मेले ‘श्री रामनगरिया’ का शुभारंभ महंत ईश्वर दास महाराज और जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह के साथ हजारों साधु संतों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना और दीपदान से हुआ.

जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने लोकल 18 को बताया कि यहां अगले एक माह तक अलौकिक और पारलौकिक आनंद की कामना के साथ हजारों श्रद्धालु कल्पवास करेंगे. इस दौरान यहां संतों के सानिध्य में गंगा स्नान, प्रवचन और भजन भक्ति की रसधार बहेगी. शुभारंभ मौके पर प्रशासनिक पांडाल में आचार्य पंडित शिव कुमार शास्त्री ने विधि-विधान से हवन-पूजन कराया. डीएम डॉ. वीके सिंह और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने हवन में आहुतियां डालीं. आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों ने 51 हजार दीप जलाए.

बनारस के पंडितों ने उतारी आरती
आचार्य प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में बनारस से आए आचार्य लक्ष्मी नारायण मिश्रा, पंडित शुभम मिश्रा, पंडित गोविंद तिवारी, पंडित दीपक तिवारी और पंडित अमित मिश्रा ने मां गंगा की आरती उतारी. इसी के साथ, इस पौष पूर्णिमा पर पुण्य की डुबकी के साथ साधु-संतों और भक्तों ने दान-पुण्य का सिलसिला शुरू कर दिया.

कई जिलों के श्रद्धालु

फर्रुखाबाद में गंगा की रेती पर आस्था, भक्ति और विश्वास की त्रिवेणी बहती दिखी. हर कोई पुण्य की डुबकी लगाने को आतुर दिखा. 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया. हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, इटावा, एटा, मैनपुरी, बरेली और भिंड आदि जिलों के श्रद्धालु भोर में ही स्नान के लिए गंगा तट पर पहुंच रहे हैं. यहां, एक ओर गंगा स्नान तो दूसरी ओर दानपुण्य की धारा बह रही है. इस दौरान कोई अन्न तो कोई वस्त्र दान करता दिख रहा है तो कहीं कन्याभोज जारी है. फर्रुखाबाद में अगले एक माह तक ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा.

homedharm

महाकुंभ के बीच यहां शुरू हुआ मिनी कुंभ, इतने हजार श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment