Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Madhya Pradesh

Last Updated:

Maha kumbh Viral Girl Monalisa: फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को लेकर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने निर्देशक सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस विवाद के बीच अब खुद मोनालिसा कूद गई हैं.

X

‘महाकुंभ गर्ल’ मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर पर लगे आरोप पर कही बड़ी बात

वायरल गर्ल मोनालिसा भोसले

हाइलाइट्स

  • मोनालिसा ने निर्देशक सनोज मिश्रा को लेकर बड़ा खुलासा किया
  • मोनालिसा ने आरोपों को झूठा बताया और मिश्रा को अच्छा इंसान कहा.
  • मोनालिसा ने कहा वह अभी भी मध्य प्रदेश में हैं और एक्टिंग सीख रही हैं.

Maha kumbh Viral Girl: महाकुंभ में अपनी तस्वीरों से चर्चा में आई मोनालिसा अब एक नए विवाद का हिस्सा बन गई हैं. जबसे उनके बॉलीवुड डेब्यू की खबर सामने आई है, तबसे कई तरह की बातें कही जा रही हैं. खासकर फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को लेकर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने निर्देशक सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस विवाद के बीच अब खुद मोनालिसा ने समाने आकर इन सभी खबरों को झूठा करार दिया है और सनोज मिश्रा को एक अच्छा इंसान बताया है.

दअरसल, मंगलवार को निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोनालिसा का वीडियो साझा किया. इसमें मोनालिसा ने कहा, ‘मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं मुंबई नहीं गई हूं. मैं अभी भी मध्य प्रदेश में हूं और एक्टिंग सीख रही हूं. मेरे साथ मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं. सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे बेटी की तरह मानते हैं. उन्होंने वसीम रिजवी का नाम लिए बिना कहा कि, जो झूठी बातें फैलाई जा रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है. मैंने खुद देखा है कि सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार और अच्छे इंसान हैं.’

सनोज मिश्रा सिर्फ मदद कर रहे
इस पूरे मामले में मोनालिसा के बड़े पापा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सनोज मिश्रा सिर्फ उनकी मदद कर रहे हैं. जैसी बातें की जा रही हैं, वैसा कुछ भी नहीं है. सब कुछ ठीक है, सनोज सर सिर्फ मोनालिसा को कुछ नया सिखाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोनालिसा अभी भी अपने परिवार के पास मध्य प्रदेश में ही हैं और मुंबई नहीं गई हैं.

महाकुंभ में वायरल होने के बाद मिली फिल्म
मोनालिसा के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सनोज मिश्रा पर लगे आरोपों को लेकर भी अब कई सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, मोनालिसा ने साफ कर दिया है कि वह विवादों में नहीं पड़ना चाहतीं और सिर्फ अपने करियर पर फोकस कर रही हैं.

बता दें कि, 16 साल की मोनालिसा भोसले खरगोन की पर्यटन नगरी महेश्वर की रहने वाली है. वह प्रयागराज महाकुम्भ में रुद्राक्ष एवं मोतियों की मालाएं बेचने गई थी. यहां अपनी कजरारी आंखों की वजह से वह वायरल हो गई थी. वहीं, सनोज मिश्रा ने मोनालिसी को घर आकर फिल्म का ऑफर दिया था. जिसके लिए वह इंदौर में रहकर ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

homemadhya-pradesh

‘महाकुंभ गर्ल’ मोनालिसा ने तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर पर लगे आरोप पर कही बड़ी बात

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment