Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Maha Kumbh mela: महाकुंभ मेला में ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से पहुंच सकें. इसके लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार परिवहन इंतजाम को दुरुस्त करने में लगे हैं. राज्य सरकार जहां रोडवेज बसों की संख्या बढ़ाने में लगी है वहीं केंद्र सरकार…और पढ़ें

महाकुंभ: डीडीयू-सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर का विस्तार, अब हफ्ते में 2 दिन जाएगी फतेहपुर

पैसेंजर ट्रेन 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के आयोजन में लोगों के आने-जाने की सुविधा को बढ़ाने और संगम से देश के विभिन्न इलाकों की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए परिवहन के साधन बढ़ाए जा रहे हैं. प्रयागराज के लिए बसों की संख्या बढ़ाए जाने से लेकर नई ट्रेनें शुरू करने और पहले से चल रही ट्रेनों के फेरे या चक्कर बढ़ाने जा रहे हैं. चंदौली से भी प्रयागराज के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुंभ मेले के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और सूबेदारगंज के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर के परिचालन का विस्तार हुआ है. अब इस पैसेंजर ट्रेन को सप्ताह के शनिवार और रविवार को फतेहपुर तक करने का निर्णय लिया गया है.

पहले की तरह ही रहेगा ठहराव और समय
1. गाड़ी नंबर 63237/63238 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू-गाड़ी नंबर 63237/63238 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू का परिचालन विस्तार हफ्ते के शनिवार और रविवार को (11, 18, 19, 25, 26 जनवरी और 08, 09, 15, 16, 22 और 23 फरवरी, 2025 को) फतेहपुर तक किया जा रहा है. गाड़ी सं. 63237 डीडीयू-सूबेदारगंज मेमू डीडीयू से 04.00 बजे खुलकर 09.00 बजे प्रयागराज, 09.25 बजे सूबेदारगंज रूकते हुए 11.45 बजे फतेहपुर पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 63238 फतेहपुर-डीडीयू मेमू पैसेंजर फतेहपुर से 15.00 बजे खुलकर 17.30 बजे सूबेदारगंज, 18.20 बजे प्रयागराज रुकते हुए 23.55 बजे डीडीयू पहुंचेगी. डीडीयू और प्रयागराज के मध्य इस मेमू पैसेंजर का ठहराव और समय पहले की तरह ही रहेगा.

दो दिन और होगा मेमू का परिचालन
2. गाड़ी नंबर 64595/64596 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू-गाड़ी नंबर 64595/64596 डीडीयू-सूबेदारगंज-डीडीयू मेमू का परिचालन विस्तार सप्ताह के 2 दिन फतेहपुर तक किया जा रहा है. गाड़ी नंबर 64595 डीडीयू-सूबेदारगंज मेमू 10, 18, 19, 25, 26 जनवरी और 08, 09, 15, 16, 22 और 23 फरवरी, 2025 को डीडीयू से 16.30 बजे खुलकर 20.35 बजे प्रयागराज रूकते हुए 23.30 बजे फतेहपुर पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी नंबर 64596 फतेहपुर-डीडीयू मेमू पैसेंजर 11, 19, 20, 26, 27 जनवरी और  09, 10, 16, 17, 23 और 24 फरवरी, 2025 को फतेहपुर से 04.35 बजे खुलकर 07.15 बजे प्रयागराज रूकते हुए 11.15 बजे डीडीयू पहुंचेगी. डीडीयू और प्रयागराज के बीच इस मेमू पैसेंजर का ठहराव और समय पहले की तरह ही रहेगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment