[ad_1]
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संगम में डुबकी लगाई. वहीं सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्नान करेंगे. ऐसे में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: प्रयागराज पहुंचे अमित शाह
त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रयागराज पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर दोनों डिप्टी सीएम ने अगुवानी की और गुलदस्ता भेंट किया. अमित शाह के साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं. अमित शाह संगम में डुबकी लगाने के बाद बड़े हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: थोड़ी देर में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे अरेल के पक्का घाट
थोड़ी देर में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे अरेल के पक्का घाट. यहीं से आस्था की डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम जाएंगे. उनके साथ cm योगी भी होंगे. इस बाबत घाट को आम श्रद्धालुओं से खाली करा दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किया जा रहा है. जिस जेटी से अमित शाह जाएंगे वो घाट पर खड़ा है.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘#एकता_का_महाकुंभ ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ.’
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: महाकुंभ पर बोले शहजाद पूनावाला
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जिन लोगों ने महाकुम्भ की व्यवस्था आज़म खान जैसे लोगों के हाथ में दे दी थी. ऐसे लोग भी अगर अपने पाप को धोने महाकुम्भ जाते हैं तो इससे अच्छा क्या होगा? लेकिन महाकुम्भ को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए. पूरी दुनिया में महाकुम्भ की चर्चा हो रही है. इस से अर्थव्यवस्था कैसे आगे बढ़ रही है ये सब देख रहे हैं.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: महाकुंभ में 1000 से ज्यादा बिछड़ों को मिलाया
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और साथ ही साथ आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और पिछले 14 दिनों में 1000 से ज्यादा संगम में आए लोग अपनों से बिछड़े और जहां एक और पुलिस अलर्ट है तो वहीं एक ऐसा सामाजिक संगठन भी है, जिसने यह बीड़ा उठाया है की मेले के दौरान यदि कोई अपनों से बिछड़ जाता है तो उसे मिलवाने के लिए वह हर प्रयास करेंगे. ऐसे ही एक शिवर में न्यूज़ 18 की टीम पहुंची जहां अब तक 1000 से ज्यादा बिछड़ने को मिलाया गया है और कई अभी भी कैंप में मौजूद हैं.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: बाबा रामदेव ने कराया योग
प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में योग गुरु बाबा रामदेव ने योग अभ्यास कराया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: सीएम योगी पहुंचेंगे प्रयागराज
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज. सीएम योगी सुबह 10:55 बजे प्रयागराज आएंगे. सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम नोज, बड़े हनुमान जी मंदिर एवं अक्षयवट का दर्शन करेंगे. सीएम योगी गृहमंत्री के साथ जूना अखाड़ा जाएंगे. इसके बाद उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मानव उत्थान सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री के साथ श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से भेंट करेंगे. सीएम योगी 06:45 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE: बनाए गए नए नागा सन्यासी
प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों में नये नागा संन्यासी और महामंडलेश्वर बनाए जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में रविवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी मे निरंजन पीठाधीश्वर और अखाड़े के पंच महंतो ने मिलकर दो नए महामंडलेश्वर बनाए. अखाड़े की परंपरा के मुताबिक दिल्ली के स्वामी श्री निवासन कार्तिकेयन नारायण और प्रयागराज के स्वामी बालयोगी विन्यानंद गिरि का पट्टा अभिषेक कर उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया. निरंजनी अखाड़े की छावनी में संपन्न हुए पट्टाभिषेक समारोह में अखाड़ों के संत महापुरूषों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्ण विधि विधान से तिलक चादर प्रदान कर दो संतों का महामंडलेश्वर के पद पर अभिषेक किया. इस मौके पर आए संत महापुरुषों ने उन्हें आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी.
Mahakumbh Mela 2025 LIVE:महाकुंभ में आज धर्म संसद
महाकुंभ मेले में विराट सनातन धर्म संसद आज. महाकुम्भ नगर के सेक्टर 17 में शांति सेवा शिविर में दोपहर 12 होगी धर्म संसद. कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की अगुवाई में होगी धर्म संसद. सनातन बोर्ड के गठन की मांगों को लेकर साधु संत करेंगे चर्चा. धर्म संसद को लेकर गठित की गई है पंच परमेश्वर की कमेटी. कमेटी में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी, आनंद पीठाधीश्वर बालका नंद गिरी, जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी और उदासीन अखाड़े के हर चेतनानंद महाराज शामिल हैं. संतों ने वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने और सनातन बोर्ड को गठित किए जाने की मांग की जा है. आरोप लगाया है कि वक्फ बोर्ड वास्तव में देश में जमीन कब्जा बोर्ड बन गया है, जिसे खत्म किए जाने की जरूरत है.
[ad_2]
Source link