Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

महाकुंभ में चमक बिखरेंगे फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद, स्टॉल लगाने का मिल रहा मौका

धीर राजपूत/फिरोजाबाद : यूपी के प्रयागराज में शुरु होने जा रहे महाकुंभ में फिरोजाबाद के हस्तशिल्पकारों की कारीगरी भी देखने को मिलेगी. इस महाकुंभ में कांच के आइटमों की चमक बिखेरने के लिए फिरोजाबाद से कई हैंडीक्राफ्ट कारीगर जाएंगे.जो इस मेले में अपने हाथों से तैयार किए गए कांच के आइटमों की प्रदर्शनी लगाएंगे. इसके लिए जिला उद्योग केंद्र हैंडीक्राफ्ट कारीगरों की मदद करेगा. जिससे इस महाकुंभ में कारीगर अपने स्टॉल लगा सकेंगे. वहीं, इस स्टॉल के जरिए कांच हस्तशिल्पकारों को लाखों रुपए का बिजनेस करने का मौका मिलेगा.

कांच की मूर्तियां, ग्लास, मोजेक आइटमों के लगेंगे स्टॉल

फिरोजाबाद जिला उद्योग उपायुक्त दुष्यंत कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि फिरोजाबाद के हस्तिशिल्पकारों को महाकुंभ में स्टॉल लगाने के मौका दिया जा रहा है. इस महाकुंभ में देश विदेश से लोग आएंगे जो वहां लगे स्टॉल के जरिए आइटमों को भी खरीदेंगे.इसलिए इस महाकुंभ में कांच नगरी के हैंडीक्राप्ट कारीगरों को भी स्टॉल लगाने का मौका दिया जा रहा है.इस महाकुंभ में जो भी कारीगर स्टॉल लगाना चाहते हैं वो जिला उद्योग केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.इससे बाद ही उनको इस महाकुंभ में स्टॉल लगाने की अनुमित मिल सकेगी. इस महाकुंभ में कांच की सुंदर मूर्तियों, ग्लास, मोजेक के आइटमों को दिखाया जाएगा. जिसकी बिक्री होने के बाद हस्तशिल्पकारों को लाखों का मुनाफा होगा.

उद्योग केंद्र तैयार करेगा हैंडीक्राफ्ट कारीगरों की सूची

फिरोजाबाद में कांच की चूड़ियों के अलावा विभिन्न कांच के आइटम भी तैयार होते हैं. जिन्हें करीगरों द्वारा तैयार किया जाता है.जिला उद्योग केंद्र द्वारा ऐसे कारीगरों की सूची तैयार हो रही है जो कुशल कारीगर हैं और कांच के अच्छे आइटम बनाना जानते हैं. इसके साथ ही कारीगरो को जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रयागराज भेजा जाएगा. जिन कारीगरों के नाम सूची में नहीं हैं. वह जिला उद्योग केंद्र आकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.जो करीगर महाकुंभ में जाने के इच्छुक हैं इसका लाभ ले सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18, Maha Kumbh Mela

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment