Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mahakumbh Mela 2025: अखिलेश यादव ने कहा कि “माँ गंगा” के बुलावे पर ही वह प्रयागराज महाकुंभ जाएंगे. उन्होंने गंगा को हरिद्वार से गंगा सागर तक एक बताया.अखिलेश ने इंडिया गठबंधन को मजबूत बताया और कहा कि दिल्ली में क्षेत्रीय दल आम आदमी पार्टी के…और पढ़ें

महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे अखिलेश यादव? जानिए क्या मिला जवाब

अखिलेश यादव ने बताया वे कब जाएंगे महाकुंभ

हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव ने कहा, “जब गंगा माँ बुलाएंगी तब प्रयागराज महाकुंभ में जाएँगे
  • मकर संक्रांति पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
  • इंडिया गठबंधन मजबूत, दिल्ली में क्षेत्रीय दल होने के कारण AAP का समर्थन

लखनऊ/हरिद्वार. अपने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में जाने को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया. अखिलेश यादव ने कहा कि वह प्रयागराज में महाकुंभ में तब जाएंगे जब “मां गंगा” उन्हें बुलाएंगी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक गंगा एक ही हैं. कल मैंने मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया

इस दौरान अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन और दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है. दिल्ली में कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि वहां वह मजबूत है और हमारा एक ही लक्ष्य है बीजेपी को हराना. यादव ने पत्रकारों से कहा कि जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां मजबूत हैं और बीजेपी से लड़ने की स्थिति में हैं, उन्हें समर्थन देना इंडिया गठबंधन के गठन का मूल सिद्धांत है.

यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के बागी की एंट्री, जानिए कौन हैं सूरज चौधरी जिन्हें चंद्रशेखर आजाद ने दिया टिकट 

नीतीश कुमार का भी किया जिक्र
अखिलेश यादव ने कहा, “इंडिया गठबंधन मजबूत है. मुझे याद है, जब गठबंधन बन रहा था, तो नीतीश कुमार ने हमारी पार्टी सहित सभी दलों के नेताओं से बात की थी. उन्होंने उस समय कहा था कि जहां भी कोई क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है, हमें उसका समर्थन करना चाहिए. दिल्ली में आप मजबूत है, इसलिए हम उसका समर्थन कर रहे हैं. “

कांग्रेस को दी ये सलाह
अखिलेश यादव ने कहा, “हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो मजबूत है और बीजेपी से लड़ने की स्थिति में है. दिल्ली में आप और कांग्रेस आमने-सामने हैं… मेरी सलाह है कि आप मजबूत है, इसलिए हमें सभी को उसका समर्थन करना चाहिए. आखिरकार, हमारा साझा लक्ष्य बीजेपी की हार है, चाहे वह कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो या आप. “

दिल्ली शराब घोटाले पर कही ये बात
जब उनसे पूछा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी को केस चलाने की मंजूरी दी है, तो यादव ने कहा, “बीजेपी सरकारें ऐसे ही काम करती हैं. जहां भी वे सत्ता में हैं, वे तानाशाही तरीके से शासन करते हैं. “

homeuttar-pradesh

महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे अखिलेश यादव? जानिए क्या मिला जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment