[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahakumbh Mela: महाकुंभ में सपा विधायक पूजा पाल ने PM मोदी से मुलाकात की और CM योगी की प्रशंसा की, कहा कि न्याय सिर्फ योगी से मिला. पूजा ने PM मोदी के साथ तस्वीरें साझा कीं और उनके प्रयागराज दौरे का स्वागत किया…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में सपा विधायक पूजा पाल ने PM मोदी से मुलाकात की
- पूजा पाल ने CM योगी की न्याय दिलाने के लिए सराहना की
- पूजा पाल ने PM मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें साझा कीं
लखनऊ. प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने PM मोदी से मुलाकात की. CM योगी के साथ संतों के कार्यक्रम में भी शामिल हुईं. पूजा पाल चायल विधानसभा से सपा विधायक हैं. करीब 3 महीने पहले हुए उपचुनाव में पूजा पाल ने फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के लिए वोट मांगे थे. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग भी की थी.
राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा की अपनी बिरादरी में अच्छी पैठ मानी जाती है. विधायक पति राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. पूजा पाल ने कई मौको पर कहा है कि 18 सालों तक वो न्याय के लिए लड़ती रहीं हैं. सभी ने आश्वासन दिया, लेकिन न्याय सीएम योगी आदित्यनाथ से ही मिला. इसी तरह से समाज को भी न्याय सीएम योगी से ही मिला, है इसलिए पूजा पाल उनके साथ हैं.
PM मोदी के साथ शेयर की तस्वीर
पूजा ने लिखा-नए भारत के प्रणेता मोदी का स्वागत पूजा पाल ने बुधवार रात 9 बजे X पर PM मोदी के साथ की अपनी तस्वीर शेयर की. तस्वीर PM के प्रयागराज से रवाना होते समय की है. तस्वीर के साथ पूजा पाल ने लिखा- स्वागत, वंदन और अभिनंदन… प्रयागराज की पावन भूमि पर नए भारत के प्रणेता, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन.
PM मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें भी किया साझा
पूजा पाल ने PM मोदी के संगम स्नान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं, लिखा- महाकुंभ की पावन भूमि ‘तीर्थराज’ प्रयागराज में प्रधानमंत्री जी ने मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती की पावन त्रिवेणी का विधि विधान से पूजन और आरती कर देशवासियों की सुख समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना की.
Lucknow,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 15:36 IST
[ad_2]
Source link