[ad_1]
Last Updated:
Maha Kumbh 2025 News: जानी मानी सिंगर मालिनी अवस्थी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी महाकुंभ 2025 में आज परफॉर्म करने वाली हैं. बॉलीवुड के कई सितारे धर्म और आध्यात्म की गंगा में गोते लगाएंगे. कौन कब परफॉर्म करेगा इस लिस्ट पर एक…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ 2025 में हेमा मालिनी और मालिनी अवस्थी 14 जनवरी को प्रस्तुति देंगी.
- सोनू निगम, संजय दत्त, उदित नारायण समेत कई कलाकार आएंगे.
- 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ.
नई दिल्ली. 12 साल के इंतजार के बाद महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. अमृत स्नान में करोड़ों सनातनी संगम बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड भी कहा पीछे रहने वाला है. प्रयागराज महाकुंभ में इस बार कई बॉलीवुड हस्तियों का भी जमावड़ा होने जा रहा है. तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में महाकुंभ के दौरान कई बॉलीवुड सितारे नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड के कई सितारे और गीतकार-संगीतकार भी महाकुंभ में आस्था के रंग में रमते नजर आएंगे.
हाल ही में ये खबर आई थी कि हजारों-लाखों की मौजूदगी में पहली बार एक्ट्रेस अदा शर्मा शिव तांडव स्तोत्रम का लाइव पाठ करेंगी. अदा शर्मा के अलावा और कौन-कौन परफॉर्म करने वाला है. अगर आप भी ये जानना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.
जानिए कौन कब करेगा परफॉर्म
1- 14 जनवरी को हेमा मालिनी शक्ति पूजा नाट्यनृत्य और मालिनी अवस्थी बधाई गीत प्रस्तुत करेंगी.
2- 15 जनवरी को जुबिन नौटियाल की राम की संध्या होगी.
3- अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव एसोसिएशन की तरफ से 16 से 20 जनवरी तक मनोहरी रामलीला का मंचन किया जाएगा.
4- 21 जनवरी को मनोज तिवारी और श्याम जगत के भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की गीत संध्या होगी.
5- 23 जनवरी को चर्चित एक्ट्रेस बीजेपी सांसद कंगना रनौत की प्रस्तुति होगी.
6- भोजपुरी फिल्मों की कलाकार अक्षरा सिंह 24 जनवरी को अपनी प्रस्तुति देंगी. वहीं, 25 जनवरी को पर्यावरण और नदी संरक्षण पर शिविर में संगोष्ठी होगी.
7- सिंगर नीति मोहन और गीतकार मनोज मुंतशिर 1 फरवरी को स्वामी रामभद्राचार्य के शिविर में आएंगे.
8- इसके अलावा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में फिल्म एक्टर संजय दत्त, उदित नारायण, सोनू निगम, कैलाश खेर, मीका सिंह ग्रेट खली और यामिनी सिंह भी आएंगी.
आपको बता दें कि 12 साल आने वाले इस भव्य-दिव्य महाकुंभ में इस बार बड़े पैमाने पर हर स्तर की तैयारी की गई है. प्रशासन ने पूरे प्रायगराज को संगम किनारे वाले क्षेत्र को टेंट सिटी में बदल दिया है. इस बार कुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाशिवरात्रि के दिन इसका समापन होगा.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 11:05 IST
[ad_2]
Source link