[ad_1]
मुंबई. हाल ही में 25 साल बाद भारत लौटीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ से पहले वापिस दुबई जा रही हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ शुरू होने के बाद वापस इंडिया आएंगी और दो बार कुंभ स्नान करेंगी. ममता ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर बताया कि वह शाही स्नान में शामिल होंगी और गंगा में डुबकी लगाएंगी. वह कहती हैं, “गुड मॉर्निंग दोस्तों, आज बुधवार है. कल गुरुवार है. कल शायद शाम को में वापस दुबई चली जाऊंगी. मैं जनवरी में लौटूंगी. मैं वापिस जा रही हूं दुबई..”
ममता कुलकर्णी आगे कहती हैं,” और जनवरी के बीच में या इसके आस-पास मैं वापस आ जाऊंगी. और जो 2 शाही स्नान है, 25 जनवरी के बाद उन स्नान में डुबकी लगाने के लिए इलाहाबाद (प्रयागराज) आ जाऊंगी. कुंभ मेला में. तब तक के लिए आप लोगों ने मुझे जो प्यार दिया. मेरे फैंस ने मुझे सराहा. उसके लिए मैं हृदय से धन्यवाद देना चाहती हूं.”
[ad_2]
Source link