[ad_1]
Last Updated:
Aamir Khan Hints Playing Lord Krishna Role: बॉलीवुड के इस दिग्गज मुस्लिम एक्टर ने कई रोल्स निभाए हैं, लेकिन इनकी ख्वाहिश है कि वो पर्दे पर ‘कृष्ण’ का किरदार निभाए. ये वो एक्टर हैं, जो अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट क…और पढ़ें

इस एक्टर ने 50 से ज्यादा फिल्में में काम किया है.
हाइलाइट्स
- ‘महाभारत’ फिल्म पर काम कर रहा है ये एक्टर.
- कृष्ण का किरदार निभाना की थी चाहत.
- महाभारत को पर्दे पर लाने की जिम्मेदारी बताई.
नई दिल्ली. नीतीश भारद्वाज, विशाल करवाल, सुमेध मुद्गलकर से लेकर अक्षय कुमार तक ने पर्दे पर कृष्ण की भूमिका निभाई है. पर्दे पर रामायण हो या महाभारत लोगों पौराणिक कहानियां पसंद आती हैं. रणबीर कपूर जहां जल्द पर्दे पर ‘राम’ की भूमिका में नजर आएंगे. 37 साल के करियर में कई हिट फिल्में देने वाले मुस्लिम एक्टर ने यू तो पर्दे पर अलग-एलग किरदार निभाकर फैंस को हैरान किया, लेकिन अब उनकी चाहत है कि वो ‘कृष्ण’ का अवतार लेकर लोगों के दिलों पर राज करें. ये एक्टर और को नहीं बल्कि आमिर खान हैं.
आमिर खान ने हाल रही में अपनी चाहत का बयां कि उन्होंने कहा कि उनका एक सपना है, जो अभी भी अधूरा है और उसे पूरा करने की जुगत चल रही है. यह सपना महाकाव्य महाभारत पर फिल्म बनाने का है. आमिर ने एक बार फिर हिंट दिया कि वह भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाना चाहते हैं.
‘महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी’
आमिर ने ‘एबीपी न्यूज’ के इंडिया@2047 समिट में कहा, ‘ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं, लेकिन बहुत मुश्किल सपना है वो. देखिये, महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी, लेकिन हो सकता है कि आप महाभारत को निराश कर दें.’ उन्होंने कहा कि महाभारत के पर्दे पर लाने की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ जून में रिलीज होगी.
आमिर के मन में है डर और दुविधा
आपको बता दें कि आमिर खान ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि वह ‘महाभारत’ पर फिल्म बना रहे हैं और अब वह इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर चुके हैं. लेकिन अभी भी आमिर के मन में डर और दुविधा है कि वह अपने इस सपने को पूरा कर पाएंगे या नहीं. जब आमिर से पूछा गया कि वह ‘महाभारत’ में कौन सा किरदार निभाना चाहेंगे, तो वह बोले, ‘असल में मुझे कृष्ण का किरदार बहुत ही प्रभावित करता है. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं तो यह एक ऐसा किरदार है जो मुझे वास्तव में पसंद है.’
प्रोजेक्ट की जानकारी देने से बचे आमिर
हालांकि, आमिर अपने किरदार या फिल्म से जुड़ी कोई डिटेल देने से बचे. उन्होंने कहा कि क्योंकि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, तो मैं कुछ बड़ी चीजें बोलना नहीं चाह रहा हूं, चाहे मैं बनाऊं या कोई और, हम चाहेंगे कि भारत में ये फिल्म बने और हम दुनिया भर को दिखाएं कि हमारे पास क्या है.’ आपको बता दें कि आमिर खान फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म . जून को रिलीज होगी. ‘सितारे जमीन पर’ के अलावा आमिर, रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ में भी नजर आएंगे.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
[ad_2]
Source link