Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

India’s Got Latent Controversy: बॉलीवुड ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि उनके पास एक रुपया नहीं, जो वह साइबर सेल वालों को दे सकें. उन्होंने जांच एजेंसियों पर तंज …और पढ़ें

महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन तो बोलीं राखी सावंत, ‘मैं तो भिखारन फुकरी हूं…कोई गुनाह नहीं किया, न गाली दी’

राखी सावंत ने समन मिलने पर रिएक्ट किया है.

हाइलाइट्स

  • इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी को भेजा समन.
  • 27 फरवरी, 2025 को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया.
  • समय रैना को 10 मार्च को साइबर सेल में पेश होना है.

नई दिल्ली. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले की जांच में अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत भी फंस गई हैं. उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है और 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होने के लिए कहा है. राखी समय रैना के शो के एक एपिसोड में पैनलिस्ट थीं, इसी वजह से महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें तलब किया है. इस एपिसोड में पैनल में आशीष सोलंकी, महीप सिंह, यशराज और बलराज घई भी थे. अब एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर जब विवाद बड़ा तो उन्होंने समय रैना सहित बाकी लोगों को एक मौका देने की बात की थी. राखी भी समय रैना के इस शो के एक एपिसोड का हिस्सा रहीं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें इसलिए ही समन भेजा है. अब इस समन पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने वीडियो शेयर कर साफ-साफ शब्दों में कहा कि मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है.

‘मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था’
राखी सावंत ने वीडियो शेयर कर रहा, ‘समन भेजने का मतलब नहीं है दोस्तों… हैं न? आप मेरे को वीडियो कॉल कर लो, मैं आपको सारे सवाल के जवाब देने के लिए तैयार हूं कि मैं एक आर्टिस्ट हूं. मुझे पैसे देकर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था और मैंने इंटरव्यू किया है. बस और मैने तो किसी को गालियां भी नहीं दी. तो मेरे को समन भेजना का मतलब भी नहीं है. जो रेप केसेस, 5-5,10-10 साल की, 90-90 साल की औरतों का पेंडिंग है, उसको पहले सॉल्व कीजिए….’

कोई गुनाह नहीं किया, न गाली दी
राखी यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तो फुकरी हूं, मैं तो भिखारन फुकरी, मेरे पास तो एक रुपया भी नहीं कि आपको दे सकूं. है ही नहीं मेरे पास. एक भी रुपया. सच कहती हूं. मैं तो दुबई में रहती हूं. मेरा तो कोई कामधंधा भी नहीं है. मैं तो फुकरी हूं. मैं तो पैसा भी नहीं दे सकती आपको बताओ. क्या करोगे मुझे बुलाकर? कोई फायदा नहीं है. रोज लड़कियों के रेप हो रहे हैं, यार तरस खाओ उन लड़कियों पर, उनके मां-बार पर. उनके क्रिमिनलों को सजा दिला दो यार. प्लीज मैं रिक्वेस्ट करती हूं सबसे. उनको सजा दो यार. हमने तो कोई गुनाह नहीं किया है. मैं तो व्हाइट कॉलर हूं.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment