[ad_1]
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बन रहे चतुर्ग्रही योग से श्रद्धालु दिव्य योग और शिवयोग में आस्था की डुबकी लगाएंगे. ज्योतिषाचार्य हरि कृष्ण शुक्ला के अनुसार, इस योग के प्रभाव से रूस-यूक्रेन युद्ध 30 मार्च तक…और पढ़ें

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बन रहा अद्भुत संयोग
हाइलाइट्स
- महाशिवरात्रि पर चतुर्ग्रही योग बन रहा है.
- रूस-यूक्रेन युद्ध 30 मार्च तक खत्म होगा.
- महाकुंभ में स्नान से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होंगे.
प्रयागराज. संगम की रेती पर आयोजित महाकुंभ मेले का छठवां और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि बुधवार, 26 फरवरी को है. इस बार ग्रहों और नक्षत्रों का अद्भुत संयोग महाशिवरात्रि के पावन पर्व को और भी फलदायी बना रहा है. महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा.
जाने-माने ज्योतिषाचार्य आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर चतुर्ग्रही योग बन रहा है. श्रद्धालु दिव्य योग और शिवयोग में आस्था की डुबकी लगाएंगे. उनके अनुसार, चतुर्ग्रही योग में सूर्य, चंद्रमा, शनि और बुध एक साथ बैठे हैं. यह ग्रह या तो मनुष्य को राजयोग देते हैं या फिर सन्यासी बनाते हैं. यह ग्रह परमात्मा से साक्षात्कार कराते हैं. ज्योतिष में यह अद्भुत योग माना जाता है.
महाकुंभ में स्नान का विशेष महत्त्व
आचार्य हरि कृष्ण शुक्ला के अनुसार, मिथुन राशि में मंगल बैठे हैं, जबकि मीन राशि में शुक्र और राहु का सहयोग है. वहीं, वृषभ राशि में गुरु बैठे हैं. उनके अनुसार, ब्रह्मांड के सारे ग्रह शुभ राशियों में हैं. प्रयागराज की भूमि यज्ञ की भूमि है, जहां माघ मास में 33 कोटि देवता आते हैं. ऐसे में ग्रहों और नक्षत्रों का यह अद्भुत संयोग सैकड़ों वर्षों में आता है. यह योग सभी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है. महाशिवरात्रि के पर्व पर अगर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया जाता है, तो इन ग्रहों का चुंबकीय प्रभाव जल में होता है. इस जल से स्नान करने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं. यहां का स्नान अमृत प्रदान करने वाला है और नकारात्मकता को खत्म करेगा.
30 मार्च तक ख़त्म होगा रूस यूक्रेन युद्ध
ज्योतिषाचार्य हरि कृष्ण शुक्ला के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा. इसलिए इस दिन श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर दान-पुण्य कर लोक और परलोक को सिद्ध कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ग्रहों की स्थिति के चलते धरती पर दैवीय शक्तियों का प्रभाव बढ़ेगा और जहां भी युद्ध की स्थितियां बन रही थीं, उन पर विराम लगेगा. खास तौर पर यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध 30 मार्च तक खत्म होगा. उनके अनुसार, इन ग्रहों के प्रभाव से पूरा वर्ल्ड ऑर्डर बदल जाएगा. कल्याणकारी शक्तियां पूरे विश्व में शक्तिशाली होकर न्याय और धर्म की स्थापना करेंगी. विश्व में कल्याणकारी नीतियां आएंगी और मानवाधिकारों का हनन रुकेगा.
Allahabad,Uttar Pradesh
February 25, 2025, 09:11 IST
[ad_2]
Source link