[ad_1]
Methi Dana Benefits: मेथी दाना को सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है, क्योंकि ये छोटे-छोटे बीज औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. आयुर्वेद में मेथी दाना का इस्तेमाल बीमारियों से निजात पाने के लिए सदियों से किया जा रहा है. मेथी दाना में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, विटामिन बी और पोटैशियम समेत तमाम पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. ये बीज शुगर के मरीजों के लिए रामबाण माने जाते हैं. मर्दों की फर्टिलिटी बूस्ट करने में मेथी दाना कारगर है, तो ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए भी ये बीज बेहद फायदेमंद होते हैं.
न्यूज मेडिकल की रिपोर्ट के मुताबिक मेथी के बीज डायबिटीज के रोगियों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होते हैं. इन बीजों में घुलनशील फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. ये छोटे-छोटे सीड्स शरीर में इंसुलिन के स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं, जिससे ब्लड शुगर की समस्या पर लगाम लगाई जा सकती है. इसके अलावा मेथी के बीज पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इन बीजों का सेवन करने से गट हेल्थ बेहतर होती है और गैस, सूजन और अपच जैसी पाचन समस्याओं से राहत मिलती है. मेथी के बीज एसिडिटी को भी कम करते हैं.
के बीज मर्दों की फर्टिलिटी को बूस्ट करने में सहायक हो सकते हैं. मेथी के बीजों में फाइटोस्टेरोल्स, प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो हॉर्मोनल बैलेंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. ये बीज पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, जो यौन स्वास्थ्य और फर्टिलिटी के लिए जरूरी है. कुछ अध्ययन यह भी दर्शाते हैं कि मेथी के बीज नपुंसकता जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं. ये बीज पुरुषों के शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाते हैं, जिससे उनकी रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है. इन बीजों को खाने से पुरुषों की शारीरिक ताकत भी बढ़ सकती है.
मेथी दाना महिलाओं के लिए भी बहुत लाभकारी है. मेथी दाना में अच्छी मात्रा में फाइटोएस्ट्रोजेन होते हैं, जो महिलाओं के हॉर्मोनल बैलेंस को बनाए रखने में सहायक होते हैं. अनियमितत पीरियड्स से भी मेथी के बीज राहत दिला सकते हैं. इन बीजों का सेवन करने से ब्रेस्टमिल्क बढ़ सकता है, जो ब्रेस्टफीडिंग मदर्स के लिए फायदेमंद है. मेथी दाना महिलाओं में की स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को जवां और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं. मेथी के बीज का सेवन करने से त्वचा पर होने वाली समस्याएं कम हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- रात में खांसी क्यों ज्यादा आती है? डॉक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह, इन तरीकों से सोएं चैन की नींद !
Tags: Diabetes, Health, Trending news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 10:31 IST
[ad_2]
Source link