Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Matura Latest News: यूपी के मथुरा में एक महिला का दिल अपने पति के दोस्त पर आ गया और फिर वह तलाक लेकर प्रेमी के साथ रिश्ते में आ गई. दोनों ने इस साल 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन के दिन शादी का वादा किया. फिर जो हुआ…..और पढ़ें

महिला करती थी पति के दोस्त को पसंद, यूं बनाया युवक ने मित्र की पत्नी को अपना, अब खुला राज

पीड़ित युवती की मां.

मथुरा. प्यार का महीना चल रहा है ऐसे में हर प्रेमी युगल वेलेंटाइन को सेलिब्रेट कर रहा है. लेकिन इसी बीच एक गजब की खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपने पति के दोस्त से प्यार करने लगी. फिर एक दिन अपने पति को तलाक देकर वह उसके दोस्त के साथ रिश्ते में आ गई. और दोनों ने इस साल 14 फरवरी के दिन शादी करने का वादा कर लिया. प्रेमी की हां के बाद प्रेमिका काफी खुश थी और शादी की तैयारियों में जुट गई थी. आए दिन बाजार जा रही और शादी की शॉपिंग शूरू कर दी. अब वहीं जब शादी का 1 दिन बचा और आने वाले 14 फरवरी को बारात आने का सोच रही थी, तभी प्रेमी से संपर्क टूट गया. फिर जो हुआ युवती की मां ने बताया.

दरअसल, यह मामला मथुरा के सखी वन स्टॉप सेंटर से सामने आया है, जहां एक युवती ने एक युवक पर शादी करने का झांसा देते हुए 5 साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया और मौके पर युवक के न आने पर जहर खा लिया. जैसे ही घरवालों को पता चला कि उनकी बेटी ने आत्महत्या का प्रयास किया तो हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तुरंत ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया.

गैर महिला के घर गया शख्स, 24 घंटे रहा साथ, फिर आया पत्नी के पास, उदास होकर किया सबकुछ शेयर

वहीं घटना के बारे में युवती की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लड़की का कुछ वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था. वहीं लड़के (दामाद) के ही एक मित्र ने युवती को अपने प्रेम जाल में फांसते हुए उनका तलाक करा दिया और शादी का झांसा देते हुए उसका 5 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा और अभी हाल ही में आगामी 14 फरवरी को दोनों का विवाह भी तय हो चुका था, परंतु वह पिछले महीने की सात तारीख से ही कहीं फरार हो गया है.

गंदे कपड़ों में रहते थे पति-पत्नी, गरीब समझ पुलिस ने बुलाया, नाम सुन दरोगा की बिगड़ी शक्ल

लड़की की मां ने आगे बताया कि बेटी के प्रेमी की कोई खबर न मिलने पर शिकायत करने वन स्टॉप सेंटर पर आए थे, जहां लड़के के पिता को भी बुलवाया गया था और लड़के के ना आने पर उनकी लड़की ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है. वहीं फरार हुए लड़के के पिता ने बताया कि उनका बेटा नृत्य मंडली में कार्य करता है जो कही किसी कार्यक्रम में बाहर गया हुआ है और उन्हें इस प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं है, बुलाए जाने पर ही उन्हें इस मामले की जानकारी हुई है, अब वह जैसे ही उनका लड़का बाहर से वापस आयेगा वह उसे लेकर उपस्थित हो जाएंगे.

homeuttar-pradesh

महिला करती थी पति के दोस्त को पसंद, यूं बनाया युवक ने मित्र की पत्नी को अपना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment