[ad_1]
Crime News: पॉलीथिन से आ रही तेज बदबू ने एक महिला को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. जी हां, यह मामला दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके का है. दरअसल, इस इलाके के एक बाजार से गुजर नहीं महिला के साथ-साथ अजबी सी बदबू भी चल रही थी. यह महिला जिधर जाती, उधर अजीब सी बदबू फैल जाती. बाजार में मौजूद हर कोई इस अजीब सी बदबू के चलते महिला की तरफ देखता और फिर अपना मुंह फेर लेता.
इसी बीच, अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में तैनात हेडकॉस्टेबल संजीव मौके पर गश्त लगाते हुए पहुंच गए. जैसे ही वह इस महिला के करीब से गुजरे, तो उन्हें इस बदबू को पहचानने में बहुत देर नहीं लगी. बदबू पहचानने के बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को दी और मौके पर महिला पुलिस अधिकारी को भेजने के लिए कहा. जब तक महिला पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंची, वह इस महिला का पीछा करते रहे.
वहीं, जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर सोनू झा, हेडकांस्टेबल संजीव और महिला कांस्टेबल कामिनी मौके पर पहुंच गईं. महिला को हिरासत में लेकर अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन लाया गया. इसके बाद, तलाशी में बैग के भीतर से वही निकला, जिसकी पुलिस को उम्मीद थी. दरअसल, बैग से आ रही बदबू गांजा नामक मादक पदार्थ की थी. इसी शक के चलते पुलिस ने इस महिला को हिरासत में लिया था और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, गिरफ्तार महिला के कब्जे से 2.20 किलो गांजा बरामद किया गया है. आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 23:22 IST
[ad_2]
Source link