Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Online Fraud:: सोशल मीडिया पर आई एक ऑफर के चक्कर में एक महिला ने 12 लाख रुपये गंवा दिए. यह धोखाधड़ी पेड टास्क के माध्यम से की गई.

महिला को घर बैठे कमाने का ऑफर, गूगल मैप पर रेटिंग देने का लालच और 12 लाख की ठगी!

गूगल मैप रेटिंग के नाम पर 12 लाख की साइबर धोखाधड़ी

हाइलाइट्स

  • महिला ने गूगल मैप रेटिंग के चक्कर में 12 लाख गंवाए.
  • पेड टास्क के नाम पर महिला से पैसे मांगे गए.
  • महिला ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

मुंबई: सोशल मीडिया पर कई विज्ञापन ऐसे हैं, जो घर बैठे मोटी रकम कमाने का सपना दिखाते हैं. सिर्फ एक विज्ञापन की वजह से नादात खार में रहने वाली एक महिला को कुल 12 लाख रुपए का चूना लग गया. साइबर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. दरअसल, संजना (बदला हुआ नाम) एक गृहिणी हैं जिनका सोशल मीडिया पर अकाउंट था. एक दिन उन्हें एक अनजान व्यक्ति से ‘पार्ट टाइम नौकरी’ करने की ऑफर मिला. काम बहुत आसान बताया गया. ‘गूगल मैप पर रेटिंग दें और पैसे कमाएं’ इस मौके को देखकर संजना ने काम करने की हामी भर दी.

डेमो टास्क और पहली कमाई
बता दें कि संजना को पहले एक डेमो टास्क दिया गया, जिसमें उन्होंने रेटिंग देकर कुछ पैसे कमाए. यह पैसा उन्हें वॉलेट में दिखा, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया. इसके बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां रोज नए टास्क दिए जाते थे.

पेड टास्क की धोखाधड़ी
इन टास्क में तीसरा टास्क ‘पेड टास्क’ होता था, जिसमें कुछ पैसे भरकर काम करना होता था. पहले टास्क के लिए 900 रुपये भरने को कहा गया. संजना ने ये पैसे भरे और उन्हें एक और ग्रुप में जोड़ा गया. इसके बाद “बड़ा रिटर्न मिलेगा” कहकर उन्हें टास्क के लिए 28 हजार रुपये भरने को कहा गया. संजना ने यह टास्क पूरा करने के बाद अधिक पैसे मिलने की उम्मीद में पैसे भरे, लेकिन फिर कहा गया कि टास्क सही से पूरा नहीं हुआ और और पैसे मांगे गए.

महिला दिवस पर फेमस होटल में दावत करने पहुंचीं महिलाएं, खाना ऑर्डर किया और थाली में मिला मरा चूहा… फिर

धीरे-धीरे 12 लाख की धोखाधड़ी
वॉलेट में दिखाया गया रिटर्न बढ़ता देख संजना ने धीरे-धीरे 12 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि “आपका क्रेडिट स्कोर 43 है, जो 80 होना चाहिए. स्कोर बढ़ाने के लिए 37 स्कोर खरीदें और 2 लाख 91 हजार रुपये भरें!” यह सुनकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने अपने परिचितों से पूछा. तब उन्हें पता चला कि यह एक साइबर धोखाधड़ी है. उन्होंने तुरंत साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

homecrime

महिला को घर बैठे कमाने का ऑफर,गूगल मैप पर रेटिंग देने का लालच और 12 लाख की ठगी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment