[ad_1]
Last Updated:
Surat Crime News: सूरत में 23 साल की महिला टीचर पर 11 साल के छात्र को अगवा करने का आरोप लगा है. पुलिस ने जांच के लिए टीमें बनाई हैं. टीचर और छात्र को आखिरी बार सूरत रेलवे स्टेशन पर देखा गया था.

महिला टीचर पर छात्र को अगवा करने का आरोप Representative image (Credit Meta AI)
हाइलाइट्स
- महिला टीचर पर 11 साल के छात्र के अपहरण का आरोप.
- टीचर और छात्र को सूरत रेलवे स्टेशन पर आखिरी बार देखा गया.
- पुलिस ने जांच के लिए टीमें बनाई, तकनीकी जांच जारी.
सूरत: गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां 23 साल की महिला टीचर पर 11 साल के छात्र को अगवा करने का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार की है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बना दी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र और टीचर दोनों मगन इलाके की एक ही हाउसिंग सोसाइटी में रहते थे. छात्र का स्कूल और ट्यूशन दोनों जगह यही टीचर पढ़ाती थी. छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पूणा थाने में अपहरण का केस दर्ज हुआ है.
तीन साल से टीचर छात्र को ट्यूशन पढ़ा रही थी
छात्र के पिता ने बताया कि वे पत्नी और दो बेटों के साथ मगन इलाके में रहते हैं. बड़ा बेटा कक्षा 5 में पढ़ता है. टीचर तीसरी मंजिल पर रहती थी और छात्र का परिवार दूसरी मंजिल पर. छात्र का परिवार राजस्थान से है, जबकि टीचर मेहसाणा की रहने वाली है. पिछले तीन साल से टीचर छात्र को ट्यूशन पढ़ा रही थी.
हाल ही में स्कूल की छुट्टियां चल रही थीं, लेकिन ट्यूशन क्लास जारी थी. शुक्रवार दोपहर छात्र खेलने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिवार ने खोजबीन शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए. एक सोसाइटी के कैमरे में छात्र टीचर के साथ जाते दिखा.
पुलिस स्टेशन में शिकायत दी
इसके बाद परिवार टीचर के घर गया, लेकिन पता चला कि उसका फोन बंद है और वह दोपहर दो बजे घर से निकल गई थी. छात्र नहीं मिला तो शनिवार तड़के परिवार ने पूणा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी.
डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि टीचर और छात्र को आखिरी बार शुक्रवार शाम पांच बजे सूरत रेलवे स्टेशन पर देखा गया था. पुलिस तकनीकी जांच कर रही है और टीचर के दोस्तों से भी पूछताछ हो रही है. दोनों परिवारों से संपर्क में रहकर जानकारी जुटाई जा रही है.
तमिलनाडु में अंडे से बनी मेयोनीज एक साल के लिए बैन, वजह जानकार कहीं आप भी खाना न छोड़ दें
पुलिस ने बताया कि टीचर ने फोन बंद कर दिया था और दोनों के पास बैग भी थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि टीचर ने पहले से योजना बना ली थी. अब पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि दोनों के भागने के पीछे क्या वजह है.
[ad_2]
Source link