[ad_1]
Last Updated:
Hyderabad Crime News: हैदराबाद के कुशाईगुड़ा में 70 साल की विधवा कमला देवी की 17 साल के लड़के ने हत्या कर लाश पर डांस किया और वीडियो बनाया. आरोपी की तलाश जारी है.

हैदराबाद में 70 साल की विधवा महिला की हत्या
हाइलाइट्स
- हैदराबाद में 70 साल की महिला की हत्या.
- आरोपी ने शव पर डांस कर वीडियो बनाया.
- पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी.
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके में एक 70 साल की विधवा महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस जघन्य अपराध को एक 17 साल के लड़के ने अंजाम दिया और सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई वो ये कि हत्या के बाद आरोपी ने महिला की लाश पर डांस किया और फिर इसका वीडियो भी बनाया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 11 अप्रैल की रात की है. महिला का नाम कमला देवी था. वो राजस्थान की रहने वाली थीं, लेकिन कई सालों से हैदराबाद में रह रही थीं. करीब 30 साल पहले वो अपने पति के साथ रोजगार की तलाश में हैदराबाद आई थीं. पति की मौत 15 साल पहले हो गई थी. उसके बाद से वो कृष्णा नगर की गली नंबर 5 में अकेली रहती थीं.
17 साल के लड़के से झगड़ा हुआ था
कमला देवी को अपने पति से कुछ दुकानें विरासत में मिली थीं. वो दुकानों का किराया लेकर अपना गुजारा करती थीं. हर महीने करीब 50 हजार रुपये किराया मिलता था. कभी-कभी वो दुकानों में काम करने वाले लड़कों से छोटे-मोटे काम करवा लेती थीं. हाल ही में एक 17 साल के लड़के से उसका झगड़ा हुआ था. वो लड़का उन्हीं में से एक दुकान में काम करता था.
शव के ऊपर खड़े होकर डांस किया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कमला देवी से नाराज था. उसने बताया कि महिला उसे अक्सर अपशब्द कहती थी. 11 अप्रैल की रात आरोपी ने कमला देवी के घर जाकर उस पर हमला किया. रात 11:30 बजे उसने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया. फिर साड़ी से गला घोंटा और पंखे से लटकाने की कोशिश की. इसके बाद उसने शव के ऊपर खड़े होकर डांस किया. इस दौरान उसका मोबाइल कैमरा चालू था. उसने डांस का वीडियो बनाया और फिर घर बंद करके चला गया.
आरोपी की तलाश जारी है
यह घटना तब सामने आई जब आरोपी ने खुद महिला के रिश्तेदार को कॉल किया. वो रिश्तेदार बेंगलुरु में रहता है. पहले तो उसने आरोपी की बात पर यकीन नहीं किया. तब आरोपी ने वीडियो भेजकर उसे यकीन दिलाया. उस रिश्तेदार ने फिर कमला देवी के परिचित को वीडियो भेजा. जिसने 14 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब घर पहुंची तो अंदर से बदबू आ रही थी.जिसके बाद ताला तोड़ा गया, तो अंदर महिला की लाश मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.
[ad_2]
Source link