[ad_1]
Last Updated:
श्रेयस अय्यर के लिए एक साल रोलरकोस्टर की तरह रहा है. जिस खिलाड़ी ने पिछले साल बतौर कप्तान अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था, उसने इस बैटर को 2025 के लिए रीटेन तक नहीं किया.

श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. (PTI)
हाइलाइट्स
- श्रेयस ने IPL 2024 में केकेआर को बतौर कप्तान चैंपियन बनाया था.
- केकेआर ने इसके बावजूद अय्यर को IPL 2025 में रीटेन नहीं किया.
- श्रेयस अय्यर इस साल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.
नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर के लिए एक साल रोलरकोस्टर की तरह रहा है. जिस खिलाड़ी ने पिछले साल बतौर कप्तान अपनी टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया था, उसने इस बैटर को 2025 के लिए रीटेन तक नहीं किया. श्रेयस अय्यर इस दर्द को महीनों छिपाए रहे लेकिन अब उनकी जुबान पर मन की बात आ ही गई है. अय्यर ने माना है कि उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाने के बाद वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे.
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. अय्यर ने कहा, ‘मैं यह मानता हूं कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे वह पहचान नहीं मिली जो मैं चाहता था. लेकिन आखिर में सबसे अहम खुद की ईमानदारी है. भले ही कोई देख न रहा हो, लेकिन अगर आप सही काम करते रहते हैं तो वह निर्णायक साबित होता है.’ केकेआर ने पिछले साल जब आईपीएल जीता तो इसका श्रेय टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को ज्यादा मिला. अय्यर की चर्चा ज्यादा नहीं हुई थी.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इसके बाद जब पिछले साल रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो क्रिकेटफैंस हैरान रह गए. रीटेन लिस्ट में कप्तान श्रेयस अय्यर का ही नाम नहीं था. हालांकि, तब ना तो केकेआर ने और ना ही श्रेयस अय्यर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी. आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने खरीदा. दूसरी ओर, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे पर दांव लगाया और उन्हें अपना नया कप्तान भी बना दिया है.
कप्तानी के बारे पूछे गए सवाल पर अय्यर ने कहा, ‘ मैं अपने अनुभव से सीखता हूं और स्थिति के मुताबिक निर्णय लेता हूं. सबसे जरूरी बात यह होती है कि आप अपने फैसलों पर यकीन करें. साथी खिलाड़ियों को समर्थन दें और उनकी क्षमताओं पर विश्वास करें.’ श्रेयस अय्यर के लिए राहत की बात यह है कि उनकी कप्तानी पर पंजाब किंग्स ने पूरा भरोसा जताया है और उन्हें टीम की कमान सौंप दी है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 11, 2025, 22:11 IST
[ad_2]
Source link