[ad_1]
Last Updated:
Mahendra Singh Dhoni News: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रांची के होटल नुनु में पनीर चिल्ली और दाल तड़का खाना पसंद करते हैं. धोनी अपने स्ट्रगलिंग दिनों से लेकर स्टार बनने के बाद भी यहां आते रहे हैं. इसके अलावा यहा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- धोनी का फेवरेट पनीर चिल्ली होटल नुनु में मिलता है.
- धोनी और ईशान किशन होटल नुनु के नियमित ग्राहक हैं.
- धोनी आज भी होटल नुनु के मालिक से फोन पर हाल-चाल पूछते हैं.
रांची: महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के सुपरस्टार हैं और लोग उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते हैं, जैसे कि उन्हें खाने में क्या पसंद है और वह किस रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं. आज हम आपको रांची के एक ढाबे के बारे में बताएंगे. जहां धोनी अपने स्ट्रगलिंग दिनों में और स्टार बनने के बाद भी खाना खाने आते थे.
धोनी का फेवरेट पनीर चिल्ली
रांची टाटा मार्ग NH-33 पर स्थित होटल नुनु वह जगह है. जहां धोनी अक्सर आते थे और खासतौर पर यहां का पनीर चिल्ली खाते थे. होटल के संचालक दिलीप बताते हैं कि धोनी अपने दोस्तों के साथ यहां आते थे और उन्हें यहां का पनीर चिल्ली और नान बहुत पसंद है. वह दाल तड़का भी बड़े चाव से खाते थे. होटल नुनु का खाना इतना क्रिस्पी और जुसी है कि फाइव स्टार रेस्टोरेंट भी उसके सामने फेल हैं.
बेहद विनम्र हैं माही
धोनी आज भी फोन करके हाल-चाल पूछते हैं. खाते समय अगर कोई फैन पास आ जाए तो वह सेल्फी भी दे देते हैं. आज भी उनके अंदर स्टार वाला कोई अहंकार नहीं है. उनकी विनम्रता ही उनकी सबसे बड़ी खासियत है. यहां पर क्रिकेटर सौरव तिवारी भी हमेशा आते हैं. ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो यहां के खाने के फैन हैं.
धोनी का पसंदीदा खाना
दिलीप बताते हैं कि धोनी स्टार बनने के बाद भी अपने क्रिकेटर दोस्त आरपी सिंह और ईशान किशन को लेकर यहां आए थे. दाल तड़का और नान उनका फेवरेट है. होटल नुनु में शुद्ध तरीके से खाना बनाया जाता है, जिसमें किसी तरह का कोई केमिकल या प्रिजर्वेटिव नहीं होता है. फ्रेश पनीर एकदम शुद्ध गाय के दूध का होता है. इसलिए यहां का स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा. यहां अगर एक बार खा लेंगे तो दोबारा दौड़े चले आएंगे.
[ad_2]
Source link