Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Murder News: चार मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उसके बाद उन्होंने शौचालय में …और पढ़ें

मांग में सिंदूर किसके नाम का है? मुस्कान से पूछा गया सवाल, ये था उसका रिएक्शन

मुस्कान और साहिल को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • मुस्कान और साहिल को कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया है.
  • कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने मुस्कान और साहिल को पीटा.
  • हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में रखने के बाद उसे सीमेंट से भरा.

मेरठ. पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से की गई हत्या ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कोई पत्नी ऐसा भी कर सकती है. दरअसल, मुस्कान रस्तोगी ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया. मेरठ में हुइ इस सनसनीखेज वारदात से सभी हैरान हैं. वहीं, जब मुस्कान और साहिल को कोर्ट में हाजिर करने से पहले पुलिस ने उन्हें मीडिया के सामने पेश किया तो उस वक्त मुस्कान की मांग में सिंदूर था. जब मीडिया ने मुस्कान से सवाल किया कि यह सिंदूर किसके नाम का है? तो मुस्कान वहां मौजूद लोगों को घूरने लगी, लेकिन कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और थोड़ी देर बाद उसने नजरें झुका ली.

इसके बाद जब बुधवार को पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी, तो मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को सीजेएम कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर पीटा. इस दौरान वकीलों ने साहिल के कपड़े फाड़ दिए और दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम में ले जाकर जज के सामने पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

बता दें कि मेरठ में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंद्रानगर में यह सनसनीखेज वारदात हुई थी. मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसके शरीर के 10 से ज्यादा टुकड़े कर दिए थे. इसके बाद लाश के टुकड़े को ड्रम में रखकर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया. मुस्कान ने सौरभ से लव मैरिज की थी, दोनों की एक 6 साल की बेटी भी है.

जानकारी के अनुसार, सौरभ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए लंदन से मेरठ आया था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी और फिर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने चली गई थी. मुस्कान ने पड़ोसियों को बताया था कि वह अपने पति के साथ घूमने हिमाचल जा रही है. 18 मार्च को बदबू फैलने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.


homeuttar-pradesh

मांग में सिंदूर किसके नाम का है? मुस्कान से पूछा गया सवाल, ये था उसका रिएक्शन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment