[ad_1]
Last Updated:
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले से हाल ही में एक बेहद सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया था. कहा जा रहा था कि सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर तीन दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया ग…और पढ़ें

पुलिस जांच में बदली मंडला गैंगरेप की कहानी.
हाइलाइट्स
- मां की डांट से नाराज होकर प्रेमी से मिलने निकली थी लड़की.
- पुलिस जांच में गैंगरेप की कहानी झूठी निकली.
जबलपुर: मध्य प्रदेश के मंडला जिले से हाल ही में एक बेहद सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया था. बताया जा रहा था कि सातवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर तीन दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया गया था. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया था और 2 संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया गया था. मगर, अब ये पूरी कहानी झूठ निकली है. पुलिस की जांच ने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, पुलिस का कहना है कि मंडला में नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप नहीं किया गया था. बल्कि युवक ने बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया था.
पहले था ये आरोप
पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है और जबलपुर की रहने वाली है और उसकी सोशल मीडिया पर करीब छह महीने पहले मंडला निवासी युवक राजन से दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. दोस्ती प्यार में बदल गई. तभी राजन ने छात्रा को विश्वास में लेकर उसे मंडला आने को कहा और उससे कहा कि कान्हा टाइगर रिजर्व घुमाऊंगा. युवती प्यार में इतनी अंधी हो गई कि बिना सोचे समझे वह 26 अप्रैल को करीब 100 किलोमीटर का सफर तय कर अकेले मंडला पहुंच गई.
ब्यूटीफुल थीं बीवियां, करना था काबू, तांत्रिक ने बताई ऐसी ट्रिक तो पहुंच गए जंगल, फिर…
यहां राजन उसे घुमाने के बहाने अपने एक दोस्त के घर ले गया. वहां पहले से मौजूद एक अन्य युवक के साथ मिलकर दोनों ने छात्रा को बंधक बना लिया और लगातार तीन दिनों तक उसके साथ गलत काम किया. उसे धमकाया गया कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार दिया जाएगा. हालांकि, 3 दिन बाद बुधवार दोपहर को आरोपी उसे मंडला बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह अपने घर जबलपुर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को शिकायत दी. रातों-रात मामला दर्ज किया गया और मंडला पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया.
अब आया ये सच सामने
अब पुलिस की जांच ने इस मामले में एक अलग ही नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने बताया कि गढ़ा निवासी नाबालिग मां की डांट से नाराज होकर प्रेमी से मिलने रायपुर जा रही थी. आरोपी ने नाबालिग को मंडला में बस उतारा था. यहां बच्ची के साथ रेप तो हुआ था. मगर ये गैंगरेप नहीं था. नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप नहीं किया गया था. बल्कि युवक ने नाबालिग को बहला फुसला कर उसका दुष्कर्म किया था. आरोपी अभिषेक ठाकुर ने दोस्त हेमंत वंशकार के घर पर ले जाकर बच्ची के साथ संबंध बनाए थे.
[ad_2]
Source link