Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Nagpur Crime News: नागपुर में नाबालिग बेटे ने पिता मुकेश शेंडे की गला दबाकर हत्या कर दी. पिता शराब पीकर मां को गाली देते थे. बेटे और मां उर्मिला को पुलिस ने हिरासत में लिया.

मां के लिए हत्यारा बना बेटा! नाबालिग ने पिता का गला घोंटा, क्या है ये सनसनीखेज मामला

नाबालिग ने पिता की हत्या की Representative image (Credit Meta AI)

वृषभ फरकुंडे/नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर से एक मामला सामने आया है. जहां पर पिताशराब पीकर मां को हमेशा गाली देता और मारता थे, जिससे गुस्साए नाबालिग बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक का नाम मुकेश शेंडे (57) है.  लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश करते समय नाबालिग हत्यारे के दोस्त ने समझाया और मामला पुलिस तक पहुंचा. यह चौंकाने वाली घटना हुडकेश्वर पुलिस थाने के अंतर्गत इंगोले नगर में हुई है.

बेटे को भी हिरासत में लिया
दरअसल, मुकेश शेंडे का शव उसका नाबालिग बेटा बोरे में बांधकर नदी में फेंकने ले जा रहा था, तभी नाबालिग हत्यारे के दोस्त ने पुलिस को सूचना दी. इस मामले में मुकेश की पत्नी उर्मिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है.

पत्नी को गाली देना शुरू किया
बता दें कि मुकेश हार्डवेयर की दुकान में काम करता था और उसे शराब की लत थी. शराब के नशे में मुकेश पत्नी और बेटे को गाली देकर मारता था. घटना वाले दिन रात में भी मुकेश शराब पीकर घर आया था. इसके बाद उसने पत्नी को गाली देना शुरू किया. मुकेश का यह रोज का नाटक था, इसलिए पत्नी ने उसे नजरअंदाज कर दिया.

घर आने के बाद मुकेश ने थोड़ी देर बाद पत्नी से खाना मांगा, तब उसकी पत्नी उर्मिला खाना बनाने में लगी हुई थी. खाना बनाने में देर होने पर मुकेश ने फिर से गाली देना शुरू किया, तभी बेटा घर आया. पिता को मां को गाली देते देख बेटा का गुस्सा फूट पड़ा, जिससे दोनों में झगड़ा शुरू हो गया.

घोर कलियुग! पत्नी को नशीला पदार्थ खिला पति ने बनाया अश्लील वीडियो, दोस्त को भेजा और फिर…

बेटे ने पिता को बिस्तर से नीचे खींचा, इस दौरान दोनों में हाथापाई हुई, जिसमें बेटे की नाक पर चोट लगी. गुस्से में बेटे ने तौलिये से पिता का गला दबाकर हत्या कर दी. इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने पत्नी उर्मिला को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग बेटे को हिरासत में लिया है.

homecrime

मां के लिए हत्यारा बना बेटा! नाबालिग ने पिता का गला घोंटा, क्या है ये मामला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment