Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. सैफ अली खान को बीते कुछ दिनों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. कर…और पढ़ें

मां ने जितेंद्र संग दी थी कई हिट फिल्में, बेटे को गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्म से किया गया था बाहर, आज करता है राज

इस एक्टर की मां थीं मेकर्स की पहली पसंद

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान को करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा.
  • सैफ को पहली फिल्म ‘बेखुदी’ से निकाल दिया गया था.
  • सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने जितेंद्र संग कई हिट फिल्में दी थीं.

नई दिल्ली. सैफ अली खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. बतौर रोमांटिक हीरो करियर की शुरुआत करने वाले सैफ बीते कुछ समय से विलेन बनकर भी इंडस्ट्री में धाक जमा रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान को उनकी पहली ही फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

सैफ अली खान ने भी अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है. स्टार किड होने के बाद भी मेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे थे. एक डायरेक्टर ने तो ये तक कह दिया था आप अपनी गर्लफ्रेंड से सारे रिश्ते खत्म करेंगे तभी ये फिल्म साइन कर सकते हैं. ये खुलासा खुद सैफ अली खान ने किया था. अपने करियर पहली ही फिल्म से उन्हें कई वजहों के चलते बाहर कर दिया गया था.

सैफ की मां ने दी थी जितेंद्र संग हिट फिल्में
सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया था. वह अपने दौर की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं. मेकर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए लाइन लगाते थे. जितेंद्र संग मेरे हमसफर और राजेश खन्ना के साथ साल 1969 में अराधना जैसी फिल्में देने वाली सुपरस्टार एक्ट्रेस शर्मिला के बेटे सैफ को इंडस्ट्री में अपनी जड़े जमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.

स्टारकिड होने के बाद भी हुए थे रिजेक्ट
सैफ अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि साल 1992 में राहुल रवैल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बेखुदी’ के लिए अप्रोच किया गया था. यह फिल्म सैफ की पहली फिल्म थी, लेकिन उन्हें लेकर उस समय में जिस तरह की अफवाहें थी, उनके चलते उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. सैफ ने लेहरेन को दिए गए एक अन्य इंटरव्यू में भी अपनी बात रखी थी और कहा था कि मैंने ही शायद बहुत खराब परफॉर्म किया था इसीलिए राहुल रवैल ने मुझे फिल्म से निकाल दिया था. मुझे पर सेट पर नशे में आना, सेट पर आकर सो जाना जैसे कई इल्जाम लगाने के बाद इस तरह की अफवाहों के चलते मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

बता दें कि सैफ अली खान ने वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि हर किसी का संघर्ष अलग होता है. मैंने ऑटो रिक्शा में धक्के नहीं खाए, किसी के ऑफिस में 3 घंटे के लिए इंतजार नहीं किया, इसका मतलब ये नहीं कि मैंने संघर्ष नहीं किया. मुझे अपनी पहली फिल्म से निकला दिया गया क्योंकि मेरे निर्देशक साब ने बोला की आप अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ दें तो आप ये फिल्म कर सकते हैं.

homeentertainment

मां ने जितेंद्र संग दी थी कई हिट फिल्में, बेटे को गर्लफ्रेंड की वजह से…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment