Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

काजोल अपनी आने वाली फिल्म में एक बहादुर मां का रोल प्ले कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म मां का पोस्टर जारी किया है. उसमें वे खूंखार राक्षस से मुकाबला करते देखी जा सकती हैं.

‘मां’ बनकर खतरनाक राक्षस से भिड़ी काजोल, जून की इस तारीख को मचाएंगी धमाल, देखें अभिनेत्री का रौद्र रूप

हाइलाइट्स

  • काजोल की नई फिल्म मां का पोस्टर जारी
  • पोस्टर में शैतान का सामना करते दिख रही हैं काजोल
  • अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म

मुंबई: बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी नई फिल्म ‘मां’ से अपना पहला पोस्टर जारी किया, जिसमें वो एक बहादुर योद्धा के अवतार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म में वह एक ऐसे किरदार में हैं जो अपने परिवार को खतरनाक और बुरी ताकत से बचाने के लिए लड़ती हैं. पोस्टर के साथ एक्ट्रेस ने ट्रेलर के रिलीज होने की डेट का भी खुलासा किया.

काजोल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में काजोल और एक शैतान नजर आ रहा है, जिसकी लाल आंखें चमक रही हैं और शरीर बेहद डरावना है. दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में आकाशीय बिजली चमकती नजर आ रही है. कुल मिलाकर पोस्टर काफी डरावना है. पोस्टर पर लाल रंग में लिखा है, ‘रक्षक, भक्षक और मां’, पोस्टर में दमदार ऑडियो सुनाई दे रहा है. यह ऑडियो काफी जोशीला है. ऐसा लगता है काजोल शैतान से लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा- ‘रक्षक, भक्षक, मां. बचाने वाली. बर्बाद करने वाली. चार के दिन के बाद ट्रेलर आएगा.’

फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. वो ‘छोरी’ और ‘छोरी 2’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म ‘मां’ को अजय देवगन और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी अहम किरदारों में नजर आएंगे. यह एक महिला की कहानी है, जो अपनी बेटी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाती है. फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल की झोली में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ है, जिसका निर्देशन चरण तेज उप्पलपति ने किया है. इस फिल्म में काजोल के साथ प्रभु देवा भी नजर आएंगे. बता दें कि दोनों ने पहले भी साथ में काम किया था. 1997 में तमिल फिल्म ‘मिनसारा कनवु’ में प्रभु देवा और काजोल ने एक साथ अभिनय किया था. अब 27 साल बाद फिर से दोनों साथ में नजर आएंगे. काजोल और प्रभु देवा के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, संयुक्ता मेनन, जीशु सेनगुप्ता, आदित्य सील, प्रमोद पाठक और छाया कदम भी अहम रोल में हैं.

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मां’ बनकर खतरनाक राक्षस से भिड़ी काजोल, जून की इस तारीख को मचाएंगी धमाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment