Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Maa Vindhyavasini Dham: यूपी के मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंडित पंकज द्विवेदी ने बताया कि मां विंध्यवासि…और पढ़ें

X

मां विंध्याचल धाम में पैसा नहीं वसूल सकेंगे तीर्थ पुरोहित, अब होगी कार्रवाई

मां विंध्यवासिनी धाम

हाइलाइट्स

  • मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में जबरन वसूली पर कार्रवाई होगी.
  • शिकायत के लिए विंध्य पंडा समाज ने नंबर जारी किए हैं.
  • भक्त स्वेच्छा से दक्षिणा दे सकते हैं, जबरन मांगने पर शिकायत करें.

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में तीर्थ पुरोहित और पंडा की मनमानी अब नहीं चलेगी. दर्शन के नाम पर जबरिया दक्षिणा लेने पर कार्रवाई की जाएगी. श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से नंबर जारी किए गए हैं. भक्त नंबर पर संबंधित तीर्थ पुरोहित की शिकायत कर सकते हैं. शिकायत के बाद जांच की जाएगी. मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. महाकुंभ मेले के दौरान भक्तों से दर्शन कराने के नाम पर मोटा दक्षिणा लेने और न देने पर जबरदस्ती दक्षिणा लेने की शिकायत सामने आई थी. शिकायत के बाद पंडा समाज की ओर से पहल किया गया है.

भक्तों को सुगमतापूर्वक दर्शन कराने के लिए श्री विंध्य पंडा समाज तत्पर है. महाकुंभ मेले में भक्तों की भीड़ बढ़ने के बाद काफी भक्तों ने दर्शन कराने के नाम पर जबरदस्ती दक्षिणा लेने की शिकायत की थी. शिकायत के बाद प्रशासन एक्टिव हुई, जहां पंडा समाज की ओर से भी पहल किया गया. श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से नंबर जारी किया गया है. मां विंध्यवासिनी परिसर, विंध्य कॉरिडोर, पुरानी वीआईपी, नई वीआईपी व थाना वाली गली पर होल्डिंग लगाएं गए हैं. जिन भक्तों तीर्थ पुरोहित जबरिया वसूली कर रहे हों. वह उनकी शिकायत कर सकते हैं.

इन नंबरो पर करें शिकायत

बैनर के माध्यम से अपील की गई है कि भक्त दर्शन के बाद स्वेच्छा से दक्षिणा तीर्थ पुरोहित को दे सकते हैं. यदि कोई तीर्थ पुरोहित जबरन दक्षिणा मांग रहा है तो भक्त तत्काल विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष के मोबाइल नंबर-9793217836, मंत्री-9936498696 या मंदिर व्यवस्था प्रमुख के मोबाइल नंबर- 9935095191 पर सूचना दें सकते हैं. अगर संभव हो तो तत्काल फोटो खींचकर सम्बंधित नम्बरों पर भेज दें.

तीर्थ पुरोहित की आड़ में उठाते हैं फायदा

श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंडित पंकज द्विवेदी ने लोकल 18 से बताया कि मां विंध्यवासिनी धाम में तीर्थ पुरोहित के नाम पर भक्तों से वसूली करने का मामला सामने आया है. कई बार तीर्थ पुरोहित की आड़ में बाहरी लोग भी फायदा उठाते हैं. भक्तों की सुविधा के लिए पूरे धाम परिसर में बैनर लगाया गया है. दर्शनार्थियों से हमारी अपील है कि दर्शन के नाम पर कोई बहकावे. उसे पैसा न दें. स्वेच्छा से भक्त देना चाहें तो वह तीर्थ पुरोहित ले सकते हैं. नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

homeuttar-pradesh

मां विंध्याचल धाम में पैसा नहीं वसूल सकेंगे तीर्थ पुरोहित, अब होगी कार्रवाई

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment