Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मात्र 200 रुपए में जैकेट-हुडी, स्वेटर…यूपी में यहां मची है लूट, सस्ते में मिल रहे एक से बढ़कर एक गर्म कपड़े

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग में प्रसिद्ध कश्मीरी ऊलेन मेला लगा हुआ है . यह मेला चारबाग के रवींद्रालय पार्क में लगा हुआ है. इस मेले से आप सर्दी की खरीददारी कम पैसे में कर सकते हैं. यहां सर्दी के कपड़ों पर भारी छूटचल रही है. यहां से आप सर्दी के कपड़ों की जमकार खरीददारी कर सकते हैं. यहां ऊलेन कपड़ों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है . कश्मीरी ऊलेन मेले में सर्दी के कपड़े जैसे- हूडी, जैकेट्स, हाफ जैकेट्स, स्वेटर आदि सिर्फ 2 सौ रुपए से शुरु होकर दो हजार रुपये तक मिल रहे हैं.

इस मेले में ऊनी लोवर जिसके दाम अन्य बाजारों में एक हजार रुपए तक है, वही लोवर यहां पचास प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पांच सौ रुपए में मिल रहा है. इसके अलावा यहां महिलाओं के साज- सज्जा से जुड़े भी सामान मिल रहे हैं. जैसे कि आर्टिफिशियल झुमके, नेकलेस, बालों में लगाने के लिए क्लिफ आदि भी मौजूद हैं.

आपको बताते चलें कि यहां से आप सर्दी के कपड़ों के साथ- साथ कंबल, ऊनी रजाई- गद्दे, ऊनी बेड शीट, आदि भी बाजार से कम दाम पर खरीद सकते हैं. यहां से सर्दी के इन कपड़ों की खरीदारी करना भारी मुनाफे का सौदा हो सकता है. इस मेले में कपड़ों के खरीदारों का तांता लगा हुआ है. इस मेले में बाहर के बाजार से आए व्यापारी थोक रेट में बड़ी संख्या में ऊलेन कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. इन कपड़ों को वे अपने बाजार में बेचकर अच्छी रकम कमा लेंगे. कश्मीरी ऊलेन मेले में खरीददारी करने आए अमित राय बताते हैं कि उन्होंने यहां से तीन हजार रुपए की खरीदारी की है. अमित अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि तीन हजार रुपए की खरीदारी में उन्होंने अपने पूरे परिवार के लिए सर्दी के कपड़े खरीद लिए हैं, जबकि यही कपड़े बाहर के बाजार से खरीदने पर उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते.

Tags: Hindi news, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment