[ad_1]
Last Updated:
पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 14 जनवरी को अपना पहला पोंगल मनाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने सेलिब्रेशन की पहली झलक साझा की.
नई दिल्ली. शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने पिछले साल दिसंबर में धूम-धाम से शादी की थी. कपल ने शादी के बाद बीते 14 जनवरी को अपना पहला पोंगल मनाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए फैंस को अपने सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. ‘द नाइट मैनेजर’ फेम एक्ट्रेस ने लाल साड़ी में पारंपरिक अंदाज में अपना पहला पोंगल मनाया.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोंगल की कई फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में ‘मेड इन हेवन’ की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला लाल रंग की पारंपरिक साड़ी पहने, माथे पर सिंदूर लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने दिख रही हैं. कपल ने अपने घर की दहलीज पर चावल के आटे की रंगोली बनाई. इसके साथ ही उन्होंने रंगोली के पास खड़े होकर अपने और अपने पति नागा चैतन्य के पैर की फोटो शेयर की.
पिता नागार्जुन के घर पर हुई थी पहली मुलाकात
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात एक्टर के पिता नागार्जुन के घर पर हुई थी. दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने शोभिता को फिल्म ‘गुडाचारी’ में शानदार अभिनय के लिए सराहने के लिए घर पर इनवाइट किया था. इस दौरान नागा चैतन्य से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. हालांकि दोनों ने अप्रैल 2022 में बातचीत शुरू की थी.
अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों को याद करते हुए, शोभिता ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि नागा चैतन्य उनकी पहली बातचीत के दो हफ्तों के बाद ही उनसे मिलने के लिए मुंबई आ गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस के साथ लंच भी किया था. इस बारे में शोभिता ने कहा था कि उन्हें ये काफी अच्छा लगा था क्योंकि वो ओल्ड स्कूल हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर टेक्स्टिंग या बातचीत करना पसंद नहीं है.
New Delhi,Delhi
January 15, 2025, 09:52 IST
[ad_2]
Source link