Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

How To Grow Jamun Tree: बरसात का मौसम पौधों की ग्रोथ के लिए सबसे मुफीद माना जाता है. क्योंकि, यह मौसम पौधों के लिए पानी की प्रचुरता लेकर आता है. यह पानी न केवल पौधों को सीधे तौर पर मिलता है, बल्कि मिट्टी को भी नम रखता है, जिससे बीजों का अंकुरण बेहतर होता है और जड़ें आसानी से पोषक तत्वों को अवशोषित कर पाती हैं. इसी वजह से मानसून आते ही लोग पौधरोपण की तैयारी शुरू कर देते हैं. इस दौरान लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं, लेकिन जामुन का पौधा जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि, यह पेड़ स्वाद के साथ सेहत लाभ भी देता है.

जी हां, जामुन एक अत्यंत लाभकारी फल है. ये गर्मियों के मौसम में बाजार में दिखने लगता है. जामुन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह कई रोगों में औषधि की तरह कार्य करता है. ऐसे में आप चाहें तो जामुन को अपने घर पर आसानी से लगा सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर जामुन का पेड़ कैसे लगाएं? जामुन का पेड़ लगाने के लिए सबसे अच्छा मौसम कौन है? जामुन के पेड़ की अच्छी ग्रोथ के लिए कैसे लगाएं? आइए जानते हैं इस बारे में-

जामुन का पौधा लगाने का परफेक्ट समय?

वैसे तो पौधरोपण आप किसी भी महीने में कर सकते हैं. लेकिन, जामुन का पौधा लगाने का सबसे सही समय मानसून ऋतु (जून से अगस्त) माना जाता है. इस दौरान बारिश होने से मौसम में नमी होती है. इससे पौधे की जड़ें अच्छी तरह मिट्टी में जमती हैं, जिससे पौधा अच्छी ग्रोथ करता है.

जामुन के पौधे के लिए सबसे मुफीद मिट्टी?

वैसे तो जामुन का पौधा किसी भी मिट्टी में उग जाता है, लेकिन दोमट (loamy) मिट्टी को सबसे उपयोगी माना गया है. क्योंकि, इस मिट्टी में पानी रुकने की समस्या न हो तो इसका पौधा अच्छे से बढ़ता है. पौधरोपण के बाद जामुन के पौधे में ऑर्गेनिक खाद डाले. इसके लिए पहले फ्रेश मिट्टी की लेयर डालें. फिर खाद डालकर मिट्टी डाल दें. इसमें आप चाहें तो गोबर, चायपत्ती, सब्जी के छिलके भी डाल सकते हैं.

जामुन के पौधे के लिए सबसे उपयुक्त जगह

जामुन का पौधा लगाने से पहले यह ध्यान रखें कि आप इसे लगा कहां रहे हैं. क्योंकि, जामुन का पौधा जब पेड़ बनता है तो इसकी शाखाएं काफी फैलती हैं. इसलिए जामुन को ऐसे स्थान पर लगाएं जहां भरपूर धूप और खुली जगह हो. जामुन का पेड़ लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां बारिश या सिंचाई का पानी जमा न हो.

जामुन का पेड़ उगाने का सही तरीका

बीज (गुठली) से पौधा उगाने के लिए सबसे पहले पका हुआ जामुन लें और उसकी गुठली निकाल लें. अब गुठली को साफ पानी से धोकर 1 दिन छाव में सुखा लें. इसके बाद इसे किसी गमले या जमीन में 2 से 3 सेमी गहराई में दबा दें. ध्यान रहे कि इसकी मिट्टी नम रखें. इसके बाद लगभग 10 से 15 दिनों में जामुन का पौधा अंकुरित होने लगेगा. बता दें कि, बीज से उगाया गया पेड़ फल देने में लगभग 6 से 7 वर्ष लेता है.

जामुन के पौधे को चीटियों से कैसे बचाएं?

बारिश के दिनों में जामुन का पौधा लगाया है और इसमें चीटियों ने ढेरा जमा लिया है तो आप परेशान न हों. आपको बस करना इतना है कि चूना लें और उसे पानी में मिक्स करें. इस तैयार मिश्रण को पौधे के जड़ों के आसपास छिड़क दें. सारी चीटियां भाग जाएंगी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment