[ad_1]
Last Updated:
chitrakoot news today: चित्रकूट जिला भगवान राम से जुड़ा होने के कारण काफी फेमस है. यहां दूर-दूर से लोग घूमने टहलने आते हैं. ऐसे में यहां रेलवे की कनेक्टिविटी

फोटो
चित्रकूट: प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाला मानिकपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन जल्द ही एक नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा. रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. इस स्टेशन में रोजाना सैकड़ों ट्रेनों और हजारों यात्रियों की आवाजाही होती है. इस प्रमुख स्टेशन को स्मार्ट और हाईटेक बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.
विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
इसी क्रम में आज उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी और डीआरएम प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने मानिकपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. GM ने स्टेशन पहुंचते ही विकास कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कई हिस्सों में निर्माण कार्य अपेक्षाकृत धीमी गति से चल रहा है. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई और संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
स्टेशन पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उमेश चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत भारत योजना के तहत मानिकपुर स्टेशन को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा. स्टेशन पर वेटिंग हॉल, आधुनिक टॉयलेट्स, लिफ्ट, एस्केलेटर, कैफेटेरिया और हाईस्पीड वाई-फाई जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही स्टेशन की बिल्डिंग को भी भव्य रूप दिया जाएगा. यह अपने आप में आकर्षक होगा. उनका कहना है कि पूरे रेलवे स्टेशन में चल रहे कार्यों में लगभग तीन से चार करोड़ खर्च किया जा रहा है.
जल्द दिखेगा नया रूप
रेलवे प्रशासन का दावा है कि आने वाले महीनों में मानिकपुर स्टेशन यात्रियों को एक नए स्वरूप में नजर आएगा. यहां एक नया प्लेटफॉर्म और सेकंड एंट्री भी चालू किया जाना है. विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और तय समय सीमा के भीतर स्टेशन को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने रेल कोच रेस्टोरेंट के संबंध में बताया कि हम लोगों के द्वारा कई जगहों पर रेल कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है. अगर उन जगहों से अच्छा रिस्पांस मिलता है तो मानिकपुर जंक्शन स्टेशन पर भी इसकी शुरुआत की जाएगी.
[ad_2]
Source link