Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP Latest News : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा अलापुर निवासी युवक छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र का अपने मामा के घर आना-जाना था. इसी बीच वह अपने मामा की बेटी नेहा के टच में आ गया. दोनों परि…और पढ़ें

मामा के घर जाता था भांजा, आ गया ‘बहन’ के टच में, परिजनों ने खुशी-खुशी करवाई शादी, फिर जो हुआ…

बदायूं में एक युवती ने फुफेरे भाई से की शादी, खुशी-खुशी पहुंची ससुराल, आठवें दिन हुई मौत…

हाइलाइट्स

  • बदायूं में ममेरी बहन और फुफेरे भाई की शादी हुई.
  • शादी के आठ दिन बाद नवविवाहिता की मौत हो गई.
  • ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा.

बदायूं. बदायूं में 22 जनवरी 2025 को प्रेम प्रसंग के चलते धूमधाम से हुई ममेरी बहन और फुफेरे भाई की शादी हुई. शादी की खुशियां एक हफ्ते भी नहीं टिक पाईं. नव विवाहिता की मौत हो गई. लड़के वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मामला अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा अलापुर का है. यहां वार्ड नंबर एक के निवासी छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र की शादी बुआ की बेटी नेहा से डभौरा सिमरा थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहांपुर में हुई थी.

ममेरी बहन और फुफेरे भाई में 7-8 वर्ष से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते दोनों में शादी तय हो गई. 22 जनवरी 2025 को दोनों की शादी हो गई. 23 जनवरी 2025 को नेहा ससुराल आ गई. आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में बाइक चैन अंगूठी की डिमांड करने लगे तो नेहा के पिता ने कहा अभी शादी करके भी नहीं निपट पाया हूं और चैन-अंगूठी बाइक कहां से दूं.

गोदाम के पीछे झाड़ियों से आती थीं अजीब आवाजें, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख फटी रह गई आंखें

नेहा के पिता ने दो बीघा जमीन बेचकर अपनी बेटी की शादी की थी. रस्मों रिवाज के चलते दूसरी विदा कराने पति आया था. नेहा को बुधवार को विदा कराकर अपने घर लाया था. विदा करते समय पति छज्जू ने ससुर से बाइक चैन और सोने की अंगूठी की मांग की थी लेकिन उसने मजबूरी जताई.

दरगाह के पास फटे कपड़ों में घूमता था युवक, पुलिस से बोला – ‘मैं तो यहां…’ नाम सुनते ही भागे अफसर

आरोप है कि इसी बात को लेकर देर रात नेहा के ससुर यादराम, सास कांता देवी, पति पुष्पेंद्र, जेठ रवि, नंनद अंजू और चचिया ससुर लाला ने नेहा को लाठी डंडों से पीटा और उसकी हत्या कर दी. आठ दिन पहले ही शादी की सभी खुशियां अब मातम में बदल गई हैं. घटना के बाद पूरा परिवार घर पर शव को छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह मायके वालों को सूचना मिली. मायके वाले तुरंत नीरज उर्फ नेहा के घर आ पहुंचे. उसे मृत अवस्था में देखकर कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

homeuttar-pradesh

मामा की लड़की से हुआ प्यार, दुल्हन को खुशी-खुशी लाया घर में, फिर जो हुआ…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment