[ad_1]
Last Updated:
Affair with maternal uncle son: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती को अपने ही मामा के बेटे से प्यार हो गया, लेकिन गांव वालों को जब इसकी भनक लगी तो कांड हो गय…और पढ़ें

मामा के बेटे से युवती को हुआ प्यार(image credit-canva)
हाइलाइट्स
- मामा के बेटे से करना चाहती थी शादी
- परिवार वालों को लगी भनक तो हो गया कांड
- गई खेत में और पड़े से…
Affair with maternal uncle son: कहते हैं इश्क अंधा होता है, वो न उम्र देखता है, न रिश्ता. मगर जब ये इश्क समाज की सीमाएं लांघ जाए तो अक्सर इसका अंजाम खतरनाक हो जाता है. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जहां एक मासूम युवती ने भी प्यार किया, लेकिन जिससे प्यार किया वो समाज के दायरे से अलग था. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
पूरा मामला मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेमिका किशोरी दो साल पहले उसकी नानी की मृत्यु के बाद वह फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद में अपने मामा के घर रहने चली गई थी. इस बीच युवती की नजदीकियां अपने मामा के बेटे के साथ बढ़ीं और दोनों में खूब बातें होने लगीं. देखते ही देखते दोनों की बाते प्यार में बदल गई. दोनों को एक दूसरे से बेशुमार प्यार हो गया. शुरुआत में ये सब छुप-छुपाकर होता रहा, मगर जैसे ही घरवालों को इस रिश्ते की भनक लगी, उन्होंने इस रिश्ते को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया.
खुला राज तो…
मामा ने अपने बेटे की शादी जल्दी-जल्दी करा दी, ताकि किशोरी और उसके बेटे के बीच की दूरी बढ़े और मामला ठंडा पड़ जाए. मगर प्रेम की आग बुझती नहीं, अंदर ही अंदर सुलगती रहती है. शादी के बाद भी मामा का बेटा और युवती संपर्क में बने रहे. युवती इस रिश्ते को लेकर गंभीर थी, लेकिन युवक अब इससे पीछा छुड़ाना चाहता था. मंगलवार को युवती ने अपने पिता के मोबाइल से मामा के बेटे को कॉल किया और उससे गुरुवार को रसूलाबाद अंडरपास के पास मिलने को कहा. जब दोनों की मुलाकात हुई, तो किशोरी उसके साथ चलने की जिद करने लगी.
बुला लिया परिवार…
स्थिति को गंभीर होता देख युवक ने अपने पिता, मौसा, मौसा के बेटे और युवती के पिता को मौके पर बुला लिया. सभी मिलकर युवती को समझाने लगे और उसे नगला सुदामा गांव के एक रिश्तेदार के घर ले गए. घंटों समझाने के बावजूद युवती अपनी जिद पर अड़ी रही. इसी दौरान वह अचानक वहां से निकल गई. काफी देर तक खोजबीन करने के बाद जब परिजन कांसेपुर बंबा के पास पहुंचे, तो देखा कि युवती एक खेत में बरगद के पेड़ पर स्कूल ड्रेस के दुपट्टे से फांसी लगाए लटकी हुई थी. यह देख सभी के होश उड़ गए.
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल…
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने मामा, मामा के बेटे और मौसी के बेटे पर मानसिक प्रताड़ना और बहला-फुसलाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. युवक ने अपने बयान में बताया कि वह शादीशुदा है और अब युवती से रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी. वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग हैरान हैं.
[ad_2]
Source link