Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

राहुल गांधी ने रायबरेली में मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. मायावती ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

मायावती साथ होतीं तो, राहुल के हमले पर BSP चीफ ने क्यों दागी जातिवादी मिसाइल?

राहुल गांधी ने मायावती पर हमला बोला है. (Image:X)

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी ने मायावती पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया.
  • मायावती ने कांग्रेस पर जातिवादी रवैया अपनाने का आरोप लगाया.
  • राहुल गांधी ने विपक्षी एकता पर सवाल उठाए.

रायबरेली. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में बसपा की सुप्रीमो मायावती को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दलित छात्रों से संवाद के दौरान राहुल गांधी ने मायावती को लेकर ये बयान दिया. दलित छात्रों के बसपा की चीफ मायावती की प्रशंसा करने पर राहुल गांधी ने कहा कि वो एक सवाल पूछना चाहते हैं कि मायावती आजकल क्यों ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही हैं? राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हम चाहते थे कि बहनजी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ें. अगर तीनों पार्टियां एक साथ हो जातीं तो बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीत सकती.

कांग्रेस के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांशीराम जी का मैं भी सम्मान करता हूं. कांशीराम जी ने और बहन जी ने काम किया है. बहरहाल राहुल गांधी की मंशा चाहे जो हो उनके इस बयान से विपक्षी एकता पर सवाल उठेंगे. पहले ही महाराष्ट्र, हरियाणा और अब दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन में काफी अधिक दरार देखने को मिली है. इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं.

पहले हो चुका है कांग्रेस-बसपा का गठबंधन
राहुल गांधी को शायद याद भी नहीं होगा कि कांग्रेस और बसपा के बीच विधानसभा चुनाव में पहले भी गठबंधन हो चुका है. उसका दोनों दलों के नतीजों पर कोई खास असर भी नहीं दिखा था. बसपा की शिकायत हमेशा यही रहती है कि किसी भी गठबंधन में वो जिस तरह अपने वोट को सहयोगी दलों को ट्रांसफर करती है, सहयोगी दल वैसा नहीं कर पाते. एक तरफ राहुल गांधी संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान के लिए लड़ने की बात करते हैं तो दूसरी ओर दलितों की सबसे बड़ी पार्टी बीएसपी पर साथ नहीं देने के लिए हमला भी बोलते हैं. वहीं बसपा की चीफ मायावती भी राहुल गांधी के इस बयान के बाद चुप नहीं रहीं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं वहां बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है. किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां बीएसपी से गठबंधन की बरगलाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?

CM रेखा गुप्ता ने अपने पास रखे ताकतवर विभाग, प्रवेश वर्मा-कपिल मिश्रा को क्या मिला? देखें कैबिनेट की पूरी लिस्ट

गठबंधन से बसपा को हमेशा नुकसान
मायावती ने कहा कि फिर भी बीएसपी ने यूपी व अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांस्फर हुआ है. लेकिन वे पार्टियां अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं करा पायी हैं. ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है. मायावती ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस का चाल, चरित्र, चेहरा हमेशा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, उनकी अनुयायी बीएसपी व उसके नेतृत्व, उनके दलित-बहुजन अनुयाइयों एवं आरक्षण आदि का घोर विरोधी रहा है.

homeuttar-pradesh

मायावती साथ होतीं तो, राहुल के हमले पर BSP चीफ ने क्यों दागी जातिवादी मिसाइल?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment