[ad_1]
एक इवेंट में मारी सेल्वराज ने कहा, ‘यह प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं हमेशा से एक साधारण कहानी को भव्य तरीके से पेश करना चाहता था – और ये फिल्म वैसी ही है. यह मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी. हम फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं.’
‘बाइसन कालमादन’ से छा जाएंगे ध्रुव विक्रम
सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म
‘बाइसन कालमादन’ एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है, जो एक कबड्डी खिलाड़ी के संघर्ष और जुनून को दिखाती है. फिल्म में खेल भावना, मेहनत और जीत की कहानी को एक दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है. इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और निर्देशक पा रंजीत की नीलम स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
शूटिंग पूरी होने के बाद, ध्रुव विक्रम ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा था. उन्होंने बताया कि “कई सालों की तैयारी, महीनों की शूटिंग और खून-पसीने के बाद बाइसन की शूटिंग पूरी हुई है. ये फिल्म मेरी जिंदगी को बदल देने वाली रही.”
फिल्म में ध्रुव और अनुपमा के अलावा लाल, पशुपति, रजिशा विजयन, हरि कृष और अरुवी मधन जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का संगीत निवास के प्रसन्ना ने दिया है और शानदार विजुअल्स के लिए एझिल अरसु सिनेमैटोग्राफी कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link