Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया जब यशस्वी जायसवाल का थ्रो संदीप शर्मा की छाती पर जा लगा. हालांकि, इसके बाद भी संदीप पूरी तरह से ठीक थे.

‘मारो छाती फोड़ा रे…’ यशस्वी जायसवाल की हरकत ने दिलाई हेरा फेरी की याद, बच गए संदीप शर्मा

यशस्वी जायसवाल की हरकत ने दिलाई हेरा फेरी की याद.

हाइलाइट्स

  • यशस्वी जायसवाल का थ्रो संदीप शर्मा की छाती पर लगा.
  • तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पूरी तरह से ठीक हैं.
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीता.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद की टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया जब यशस्वी जायसवाल का थ्रो संदीप शर्मा की छाती पर जा लगा. हालांकि, इसके बाद भी संदीप पूरी तरह से ठीक थे. वीडियो आप इस खबर के जरिए देख सकते हैं.

दरअसल 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर ट्रेविस हेड स्ट्राइक रेट पर थे. उन्होंने 5वें बॉल पर 1 रन लिया. गेंद यशस्वी जायसवाल के हाथ में गई और उन्होंने वहां से थ्रो किया. जब जायसवाल ने थ्रो किया तो संदीप शर्मा का ध्यान कहीं और था और गेंद जाकर सीधे उनके छेती पर लगी. अच्छा हुआ कि गेंद नीचे थी अगर थोड़ी नीचे थी. अगर उपर होती तो वह उनके मुंह पर भी जाकर लग सकती थी. यह सीन हेरा फेरी फिल्म की याद दिला रहा था जब अक्षय कुमार परेश रावल को नारियल फेंककर उनकी छाती पर मारते हैं.

IPL 2025: पहले मैच में क्यों हारी KKR? अजिंक्य रहाणे से कहां हुई गलती, मैच के बाद कहा- ‘मैं और वेंकी…’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment