Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

जो भी किसान कृषि के क्षेत्र में अच्छी कमाई करना चाहते हैं. तो ऐसे सभी किसान ड्रैगन फ्रूट से संबंधित खेती को लगाएंगे. तो शुरुआती दौर में जरूर लागत आएगी. लेकिन उसके पश्चात वह हर साल दोगुनी कमाई कर सकते हैं.

X

मार्केट में हाथों हाथ बिकती है ये फसल, लागत में पड़ती है कम और देती है मुनाफा

ड्रैगन फ्रूट खेती

हाइलाइट्स

  • ड्रैगन फ्रूट की खेती से दोगुनी कमाई संभव.
  • 5 साल में 4 लाख की लागत से 20 लाख तक की कमाई.
  • ड्रैगन फ्रूट की खेती में पोल का महत्व अधिक.

मेरठ: बदलते दौर में देखने को मिला रहा कि विभिन्न प्रकार की आधुनिक खेती करते हुए किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ऐसी फसल की तलाश में हैं, जिसके माध्यम से आपकी कमाई में भी इजाफा हो जाएं और बाजार में फसल हाथों हाथ बिक जाए. तो ऐसे सभी किसानों के लिए यह खबर बेहद काम की साबित हो सकती है. जी हां दरअसल, आज हम इस खबर में आपको ड्रैगन फ्रूट से संबंधित खेती के बारे में बताएंगे, जिसकी डिमांड इनदिनों काफी है.

लागत से पांच गुना होती है कमाई 

गन्ने की खेती छोड़कर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने वाले किसान सचिन चौधरी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि शुरुआती दौर में जरूर किसानों के लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में लागत लगाने की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन उसके बाद उनकी कमाई काफी बेहतर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने 5 एकड़ खेत में ड्रैगन फ्रूट की खेती का कार्य शुरू किया था, तो पोल बनाने के साथ ही बीज एवं अन्य कार्य के लिए उन्हें चार लाख रुपए खर्च करने पड़े थे. इसके बाद उन्हें  लगातार फायदा हो रहा है, क्योंकि यह फसल 5 साल में मेच्योर होती है. इस अवधि के दौरान किसान चार लाख रुपए की लागत के माध्यम से 20 लाख तक की कमाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी अब तक सात लाख रुपए से अधिक की कमाई इसके माध्यम से की जा चुकी है. अभी और इसी तरीके से वह कमाई करेंगे.

यह बातें हैं सबसे महत्वपूर्ण 

बताते चलें कि ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण इसमें पोल होते हैं. एक बीघा खेत की बात की जाए तो नियमित 7 मीटर की दूरी पर कुल 100 पोल लगाए जा सकते हैं, क्योंकि ड्रैगन फ्रूट से संबंधित जो पौधा होता है उसकी हाइट काफी होती है. ऐसे में उस पोल के सहारे ही पौधे को खड़ा किया जाता है. वैसे इस पेड़ की हाइट काफी होती है जिसकी लागत 1000 आती है. वहीं इस एक पोल के माध्यम से आप 200 से 300 किलो फल तक ले सकते हैं जिससे आप चार हजार से 6000 प्रति पोल की कमाई कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस फसल को उगाएंगे, तो थोड़ी मेहनत करनी जरूरी है, लेकिन यह आपको लखपति बनने में काफी मददगार साबित होगी. जिला उद्यान विभाग द्वारा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अनुदान के साथ-साथ ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे किसान इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके.

homeagriculture

मार्केट में हाथों हाथ बिकती है ये फसल, लागत में पड़ती है कम और देती है मुनाफा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment